ETV Bharat / city

केंद्रीय राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग मशीन का किया उद्घाटन

author img

By

Published : Jan 21, 2022, 5:56 PM IST

राजधानी में इलेक्ट्रिक व्हीकल को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकार की तरफ से लगातार यही कोशिश की जाती रही है कि प्रदूषण को कम किया जाए. इलेक्ट्रिक व्हीकल को बढ़ावा दिया जाए. लिहाजा केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने साउथ एक्स मार्केट में इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग मशीन का उद्घाटन किया. वहीं, इस उद्घाटन समारोह में EECL कंपनी के अधिकारी भी मौजूद रहे.जिनकी तरफ से इस मशीन को लाया गया है.

व्हीकल चार्जिंग मशीन का उद्घाटन

नई दिल्ली: केंद्रीय विदेश राज्यमंत्री मीनाक्षी लेखी ने दिल्ली में इलेक्ट्रिक व्हीकल के चार्जिंग मशीन का उद्घाटन किया. मीनाक्षी लेखी ने साउथ एक्स मार्केट में इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग मशीन का उद्घाटन कर इलेक्ट्रिक व्हीकल धारकों को बड़ी राहत दी. उद्घाटन समारोह में एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लिमिटेड (EECL) कंपनी के अधिकारी भी मौजूद रहे, जिनकी तरफ से इस मशीन को लगाया गया है.

बीजेपी निगम पार्षद विनोद करोतिया ने इस कार्य के लिए मंत्री का दिल से शुक्रिया अदा किया. उन्होंने कहा है कि इससे दो फायदे होंगे एक तो लोगों की बचत भी होगी, जो पेट्रोल का भार लोगों पर पड़ रहा है उससे निजात मिलेगी. इसके अलावा इलेक्ट्रिक वाहन जब ज्यादा चलेंगे, तो दिल्ली में प्रदूषण भी कम होता चला जाएगा. इसके लिए उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि वह ज्यादा से ज्यादा इलेक्ट्रिक वाहन का उपयोग करें, ताकि अपने पैसे भी बचा सकें.

व्हीकल चार्जिंग मशीन का उद्घाटन

इसे भी पढ़ें: विश्व हिंदी दिवस : हमें राजभाषा हिंदी के प्रति अपने कर्तव्यों का स्मरण करना है - मीनाक्षी लेखी

ईईसीएल कंपनी के अधिकारी ने बताया कि दिल्ली में 65 इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन बनाए गए हैं. अभी 10 या 12 चार्जिंग स्टेशन ही चालू किए गए हैं. चार-पांच महीने के भीतर सभी स्टेशन चालू कर दिए जाएंगे, क्योंकि हमें पीडब्ल्यूडी डी से भी परमिशन लेनी होती है. इसके अलावा बीएसईएस यानी बिजली विभाग से भी हमें परमिशन लेनी होती है. चार्जिंग स्टेशन से आम जनता को भी फायदा होने वाला है और दिल्ली वासियों को प्रदूषण से राहत भी मिलने वाली है.

व्हीकल चार्जिंग मशीन का उद्घाटन

ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाई थी खबर

राजधानी के हौज खास विलेज में कई महीने पहले ही इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन तो बना दिए गए थे, लेकिन उसे चालू नहीं किया गया था, लेकिन जिस तरह से ईटीवी भारत की टीम ने इस खबर को दिखाया और स्थानीय निगम पार्षद से भी कई बार बात की, जिसके बाद उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही इसे का उद्घाटन किया जाएगा. लाखों रुपए की लागत से बनाए गए इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग मशीन के स्टेशन का उद्घाटन केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी द्वारा आखिर कर ही दिया गया.

इसे भी पढ़ें: मीनाक्षी लेखी ने "पिंक टॉयलेट" का किया उद्घाटन, कू पर शेयर की तस्वीरें

इलेक्ट्रिक वाहन के सामने सबसे बड़ी समस्या चार्जिंग की होती है, जिसको लेकर एसडीएमसी की तरफ से चार्जिंग स्टेशन बनाए गए. स्थानीय निगम पार्षद राधिका अबरोल फोगाट ने बताया कि उनके निगम क्षेत्र में कई जगह चार्जिंग स्टेशन बनाए गए हैं. यहां स्कूटी और फोर व्हीलर इलेक्ट्रिक वाहन चार्ज किए जा सकते हैं. इस मशीन का भी उद्घाटन केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने ही किया. ईईसीएल की तरफ से यह मशीनें लगाई जा रही है. ये मशीन लोगों के लिए काफी उपयोगी साबित होंंगी. इसके अलावा लोगों को भी सहूलियत मिलेगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.