ETV Bharat / city

केंद्रीय मंत्री ने कैंसर सर्वाइवर से राखी बंधवाने के बाद दिया ये तोहफा

author img

By

Published : Aug 11, 2022, 9:17 PM IST

देश इस बार 75 वें स्वतन्त्रता दिवष को अमृत महोत्सव के रूप में मना रहा है. जिसके तहत केन्द्र सरकार के विभन्न मंत्रालय जन कल्याणकारी कार्यक्रम कर रहे हैं. इसी के तहत गुरुवार काे रक्षाबंधन के अवसर पर केंद्रीय दिव्यांगजन सशक्तीकरण मंत्री डॉ वीरेंद्र कुमार एक भाई बनकर अपने विभाग के तमाम अधिकारियों के साथ रोहिणी पुठ कला स्थित पायल सोलंकी के घर पहुंचे. मंत्री का यह सरप्राइज विजिट था.Union Minister Dr Virendra Kumar

केंद्रीय मंत्री
केंद्रीय मंत्री

नई दिल्ली: दिव्यांगजन सशक्तीकरण मंत्री डॉ वीरेंद्र कुमार (Union Minister Dr Virendra Kumar ) रक्षाबंधन का तोहफा देने कैंसर सर्वाइवर पायल सोलंकी के घर पहुंचे. अचानक अपने घर में केंद्रीय मंत्री को देख पायल सोलंकी समेत उसके पुरे घर वाले भौचक्के रह गए. फिर केन्द्रीय मंत्री ने पंडित दिन दयाल उपाध्याय राष्ट्रीय दिव्यांग संस्थान द्वारा पहली बार 3D स्केन एवं 3D प्रिंटिंग तकनीक के प्रयोग से तैयार अल्ट्रालाइट वेट स्पाइनल ब्रेसेज रक्षाबंधन का उपहार (Minister gave gift of Rakshabandhan to cancer survivor) दिया और पायल सोलंकी से राखी बंधवायी.

साथ ही केंद्रीय मंत्री ने पायल सोलंकी को आशीर्वाद दिया और उसके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनायें दी. केन्दीय मंत्री डॉ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि ये ब्रेसेज कैंसर सर्वाइवर के लिए काफी फायदेमंद है. इसे पुरे देश में दिव्यांग कैंसर सर्वाइवर को मुफ्त में दिया जायेगा. आपको बता दें कि ये ब्रेसेज दिव्यांग कैंसर पेशेन्ट के लिए काफी फायदेमंद है. ये ब्रेसेज उन मरीजों को जो खास तौर पर हड्डियों के कैंसर से ग्रसित हैं उनके लिए काफी फायदेमंद है. ये टेक्नोलॉजी अभी पहली बार भारत में आई है. इसका पहला ट्रायल पायल सोलंकी पर किया गया.

पायल का मुंह मीठा कराते मंत्री.
पायल का मुंह मीठा कराते मंत्री.
केंद्रीय मंत्री
केंद्रीय मंत्री ने राखी बंधवायी.
मंत्री डॉ वीरेंद्र कुमार एक भाई बनकर अपने विभाग के तमाम अधिकारियों के साथ रोहिणी पुठ कला स्थित पायल सोलंकी के घर पहुंचे.

देश ही नहीं पूरी दुनियां में कैंसर मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. अब ये बीमारी किसी भी उम्र में हो जा रही है. बहुत सारे ऐसे मरीज हैं जिन्हें हड्डियों में कैंसर हो गयी, जिसके कारण वो दिव्यांग हो गए. उनके लिए भारत सरकार के दिव्यांग सशक्तीकरण मंत्रालय काफी काम कर रहा है. ये नए तरह का ब्रेसेज तैयार किया है जो ऐसे मरीजों के लिए वरदान साबित होगा. पायल सोलंकी ( Payal Solanki) ने भी एक बहन का फर्ज अदा करते हुए पारम्परिक तरीके से मंत्री की कलाई पर राखी बांधी, आरती उतारी और मिठाई खिलाने के बाद पैर छूकर आशीर्वाद लिया.


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.