'सेवा और समर्पण' अभियान के तहत मंत्री ने महिलाओं एवं बालिकाओं को बांटे निःशुल्क सेनेटरी पैड

author img

By

Published : Sep 21, 2021, 9:57 PM IST

central minister minakshi lekhi started seva aur samarpan abhiyan

नई दिल्ली क्षेत्र से सांसद एवं केंद्रीय राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने 'सेवा और समर्पण' अभियान के तहत नई दिल्ली के लोगों को ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट, वाटर एटीएम मशीन, रबराइज्ड वॉकिंग ट्रैक और एक स्वचालित सैनिटरी पैड निर्माण मशीन का लोकार्पण किया.

नई दिल्ली : सेवा और समर्पण अभियान के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की "जन सेवा में दो दशक" को मनाने के लिए, मंगलवार को भारत सरकार की विदेश और संस्कृति राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने नई दिल्ली के नेताजी नगर में महिला तकनीकी संस्थान में एक स्वचालित सैनिटरी पैड निर्माण मशीन का उद्घाटन किया. लेखी ने संस्थान में उपस्थित महिलाओं एवं बालिकाओं को निःशुल्क पैड भी बांटे.

मीनाक्षी लेखी ने सेवा और समर्पण अभियान के तहत चरक पालिका अस्पताल में टीकाकरण केंद्र का भी दौरा किया. उन्होंने पीएम केयर्स फंड के तहत अस्पताल में स्थापित ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट का भी उद्घाटन किया. इस अवसर पर नई दिल्ली नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष श्री धर्मेंद्र और सचिव डॉ. बी.एम. मिश्रा भी माननीय मंत्री के साथ उपस्थित थे.

विदेश और संस्कृति राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने स्वचालित सैनिटरी पैड निर्माण मशीन का उद्घाटन किया.
विदेश और संस्कृति राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने स्वचालित सैनिटरी पैड निर्माण मशीन का उद्घाटन किया.

ये खबर भी पढ़ेंः मीनाक्षी लेखी ने दिल्ली में किया सिंथेटिक वॉकिंग ट्रैक का लोकार्पण

ये खबर भी पढ़ेंः चार अक्टूबर से कॉलेज खुलने का वायरल सर्कुलर फेक



लेखी ने अस्पताल में आने वाले मरीजों और उनके परिजनों के लिए एक वाटर एटीएम मशीन दी. वहां उपस्थित लाेगाें ने कहा कि अस्पताल में पानी के लिए परेशानी हाे रही थी. वाटर मशीन से काफी सुविधा हाेगी.


TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.