ETV Bharat / city

शाहदरा: दो शातिर ऑटो लिफ्टर गिरफ्तार, तीन मोटरसाइकिल बरामद

author img

By

Published : Jun 19, 2021, 3:41 AM IST

दिल्ली के शाहदरा थाना पुलिस (Shahdara Police Station) ने दो शातिर ऑटो लिफ्टर (Auto Lifter) को गिरफ्तार किया है.साथ ही पुलिस ने आरोपियों के पास से 3 मोटरसाइकिल और चोरी में इस्तेमाल औजार भी बरामद किया है.

Shahdara Police Station
शाहदरा थाना पुलिस

नई दिल्ली: शाहदरा थाना पुलिस (Shahdara Police Station) ने दो शातिर ऑटो लिफ्टर को गिरफ्तार किया है.साथ ही पुलिस ने आरोपियों के पास से 3 मोटरसाइकिल और चोरी में इस्तेमाल औजार बरामद किया है.

बलवीर नगर इलाके से हुई गिरफ्तारी

शाहदरा जिला के डीसीपी आर साथिया सुंदरम (Shahdara District DCP R Sathiya Sundaram) ने शुक्रवार को बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान जावेद और अहमद के तौर पर हुई हैं. जावेद गाजियाबाद का रहने वाला है.जबकि अहमद पूर्वी दिल्ली के मंडावली इलाके का रहने वाला है. गुरुवार को एसआई देशपाल, हेड कांस्टेबल प्रमोद, कांस्टेबल रवि, कांस्टेबल राकेश, कांस्टेबल अरविंद और कांस्टेबल प्रशांत की टीम ने पेट्रोलिंग के दौरान बलवीर नगर इलाके से दोनों बदमाशों को चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किया.

ये भी पढ़ें: बेटी बेचने के बाद मां-बाप ने दर्ज कराया अपहरण का मामला दर्ज, गिरफ्तार

चोरी में इस्तेमाल औजार बरामद
इनकी निशानदेही पर अलग-अलग इलाके से चुराई गई दो और बाइक बरामद हुई है. साथ ही बाइक चोरी करने में इस्तेमाल औजार भी बरामद हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.