ETV Bharat / city

मोबाइल छीन कर भाग रहे दो बदमाशों को पुलिस ने पब्लिक की मदद से पकड़ा

author img

By

Published : Jul 25, 2022, 8:45 AM IST

एलएनजेपी अस्पताल (LNJP hospital) की एक महिला स्टाफ सामान लेने पटपड़गंज मार्केट गई थी. सामान खरीद कर जब वह वापस लाैट रही थी तभी बाइक सवार दाे बदमाश मोबाइल छीनकर भागने लगे. महिला ने शोर मचाया तो वहां पर ड्यूटी कर रहे कांस्टेबल ने अन्य लाेगाें की मदद से बदमाशाें (Two snatchers arrested in Patparganj )काे दबाेच लिया.

पकड़ा
पकड़ा

नई दिल्ली: एलएनजेपी अस्पताल (LNJP hospital) की महिला स्टाफ से मोबाइल छीन कर भाग रहे बाइक सवार दाे बदमाशों को पटपड़गंज में पुलिस ने पब्लिक की मदद से पकड़ (Two snatchers arrested in Patparganj ) लिया. इनके पास से छीना गया मोबाइल बरामद हुआ है. डीसीपी प्रियंका कश्यप ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान 21 वर्षीय त्रिलोकपुरी निवासी गौरव और 21 वर्षीय यूपी के मुरादाबाद निवासी रोहित के तौर पर हुई है.

डीसीपी ने बताया कि एलएनजेपी अस्पताल (LNJP hospital) की महिला स्टाफ कुछ सामान खरीदने के लिए पटपड़गंज मार्केट गई थी. सामान खरीद कर जब वह वापस लाैट रही थी तभी बाइक सवार बदमाशों ने उनका मोबाइल (Woman mobile snatched) छीन लिया. महिला ने शोर मचाया तो वहां पर ड्यूटी कर रहे हैं कांस्टेबल सुनीत पब्लिक की मदद से भाग रहे बदमाशों को पकड़ लिया.

इसे भी पढ़ेंः द्वारका में पुलिस ने हथियार के साथ दाे बदमाशाें काे किया गिरफ्तार

गौरव के पास से महिला का मोबाइल बरामद हुआ जबकि रोहित के पास से एक चाकू बरामद हुआ है. आरोपियों की निशानदेही से अलग अलग इलाके से छीना गया दो और मोबाइल फोन बरामद किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.