दिल्ली में 50 लाख की हेरोइन के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

author img

By

Published : Sep 19, 2022, 2:15 PM IST

Etv Bharat

दिल्ली के द्वारका जिला के एंटी नारकोटिक्स सेल (Anti narcotic cell) की पुलिस टीम ने बड़ी मात्रा में हेरोइन की खेप को बरामद किया है. जिसकी कीमत इंटरनेशनल मार्केट में 50 लाख से ज्यादा की है. पुलिस तस्करों से 300 ग्राम फाइन क्वालिटी की हेरोइन बरामद कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

नई दिल्ली: ड्रग तस्करी के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत द्वारका जिला के एंटी नारकोटिक्स सेल (Anti narcotic cell) की पुलिस टीम ने एक और मामले का खुलासा करते हुए बड़ी मात्रा में हेरोइन की खेप को बरामद किया है. इस मामले में नजफगढ़ से दो हेरोइन तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से 303 ग्राम फाइन क्वालिटी की हीरोइन बरामद हुई है, जिसकी कीमत इंटरनेशनल मार्केट में 50 लाख से ज्यादा की आंकी जा रही है.

द्वारका डीसीपी एम हर्षवर्धन ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान राजेश और नैंसी के रूप में हुई है. यह दोनों खैरा गांव और न्यू रोशनपुरा नजफगढ़ के रहने वाले हैं. पुलिस के अनुसार नारकोटिक्स सेल के इंचार्ज इंस्पेक्टर सुभाष चंद, हेड कांस्टेबल दिनेश, कुलदीप, लेडी हेड कांस्टेबल सोनू और कांस्टेबल मुकेश की टीम को मामले की जानकारी मिली थी. पुलिस टीम ने छावला-नजफगढ़ मेन रोड पर पर छापा मारकर हेरोइन के साथ राजेश को गिरफ्तार किया था. जब राजेश से पूछताछ हुई तो फिर इसने बताया कि वह हेरोइन, नैंसी नाम की एक महिला से लेकर आता था. पुलिस टीम ने फिर न्यू रोशनपुरा नजफगढ़ में छापा मारा और वहां से नैंसी को धर दबोचा. वहां तलाशी में पुलिस को 300 ग्राम फाइन क्वालिटी की हेरोइन बरामद हुई.

तस्कर गिरफ्तार

ये भी पढ़ें: दिल्ली में नाइजीरियाई ड्रग तस्कर के साथ एक अपराधी गिरफ्तार


डीसीपी ने बताया कि ड्रग तस्करी के खिलाफ चलाए गए अभियान में हाल के दिनों में कई गिरफ्तारियां पहले भी नारकोटिक्स सेल की टीम कर चुकी है. आगे भी इसी तरह की और कार्रवाई जारी रहेगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.