ETV Bharat / city

दिल्ली पुलिस के दो पुलिसकर्मियों पर लगा हत्या का आरोप, मृतक के बेटे को आया हार्ट अटैक

author img

By

Published : Oct 25, 2020, 2:26 PM IST

लोधी कॉलोनी थाने में तैनात दो पुलिसकर्मियों पर धर्मवीर नाम के व्यक्ति की हत्या करने का आरोप लगा है. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए पूरे मामले में एक एएसआई विजय को सस्पेंड कर दिया है. जबकि दो कांस्टेबल राजेंद्र और संदीप को लाइन हाजिर कर दिया गया है.

Two policemen of Lodhi Colony police station  charged with murder in delhi
मृतक धर्मवीर

नई दिल्ली: साउथ दिल्ली के लोधी कॉलोनी थाने में तैनात दो पुलिसकर्मियों पर धर्मवीर नाम के व्यक्ति की हत्या करने का आरोप लगा है. मृतक धर्मवीर के शव को पोस्टमार्टम के लिए दिल्ली पुलिस ने मोर्चरी में रखवा दिया है.

पुलिस पर हत्या का आरोप

मृतक ने अपनी पत्नी से महज 40 सेकंड बात की

परिजनों के मुताबिक शनिवार सुबह 10 बजे धर्मवीर के घर लोधी कॉलोनी थाने से दो कांस्टेबल आते हैं और उन्हें थाने ले जाते हैं. जैसे ही पुलिसकर्मी धर्मवीर को थाने ले गए तो पुलिस द्वारा धर्मवीर का फोन को बंद करा दिया गया. रात को 1 बजे अपने फोन से ही धर्मवीर अपनी पत्नी के पास फोन करके कहते हैं कि पुलिस वाले उन्हें मार रहे हैं और 50 हजार रुपये की मांग कर रहे हैं. धर्मवीर ने अपनी पत्नी से महज 40 सेकंड बात की. उसके बाद धर्मवीर ने फोन काट दिया और फोन को दोबारा स्विच ऑफ कर दिया. आज सुबह 4 बजे धर्मवीर के बेटे सचिन के पास लोधी कॉलोनी थाने से फोन आता है और बताया जाता है कि उनके पिता ने पहली मंजिल से सुसाइड कर लिया है.



मृतक के बेटे को आया हार्ट अटैक

आनन फानन की स्थिति में परिजन एम्स के ट्रॉमा सेंटर में पहुंचते हैं और बताया जाता है कि उनके पिता धर्मवीर अब इस दुनिया में नहीं है. परिजन लगातार इंसाफ की मांग कर रहे हैं और पुलिसकर्मियों पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए एक एएसआई विजय को सस्पेंड कर दिया है. जबकि दो कांस्टेबल राजेंद्र और संदीप को लाइन हाजिर कर दिया गया है. वहीं धर्मवीर के मौत के कुछ घंटों बाद ही उनके बड़े बेटे को हार्ट अटैक आ गया और उन्हें इलाज के लिए एम्स में भर्ती करवाया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.