ETV Bharat / city

ठक-ठक गैंग के दो बदमाश गिरफ्तार, दर्जनों वारदातों को दे चुके हैं अंजाम

author img

By

Published : Mar 9, 2022, 4:05 PM IST

two-miscreants-of-thakthak-gang-arrested-have-committed-dozens-of-incidents
two-miscreants-of-thakthak-gang-arrested-have-committed-dozens-of-incidents

कार पर ठक-ठक की दस्तक देकर गाड़ी में रखा सामान चोरी करने वाले गैंग का क्राइम ब्रांच ने पर्दाफाश किया है. पुलिस ने इस गैंग से जुड़े दो लोगों को गिरफ्तार करके उनके पास से चोरी का लैपटॉप और मोबाइल बरामद किया है. आरोपियों ने ऐसी 40 वारदातों को अंजाम देने का गुनाह कबूल किया है.

नई दिल्ली : कार पर ठक-ठक की दस्तक देकर गाड़ी में रखा सामान चोरी करने वाले गैंग का क्राइम ब्रांच ने पर्दाफाश किया है. पुलिस ने इस गैंग से जुड़े दो लोगों को गिरफ्तार करके उनके पास से चोरी का लैपटॉप और मोबाइल बरामद किया है. आरोपियों ने ऐसी 40 वारदातों को अंजाम देने का गुनाह कबूल किया है. इसके साथ ही उन्होंने खुलासा किया है कि वह कोलकाता जाकर भी इस तरीके से कई वारदातों को अंजाम दे चुके हैं.


डीसीपी मनोज सी. के मुताबिक क्राइम ब्रांच की टीम कार पर ठक-ठक की दस्तक देकर वारदात करने वाले गैंग को लेकर काम कर रही थी. मुखबिर से जानकारी जुटाने के साथ ही पुलिस टेक्निकल सर्विलांस की मदद भी ले रही थी. इस दौरान पुलिस टीम को पता चला कि मदनगीर इलाके का एक गैंग ऐसी कई वारदातों को अंजाम दे चुका है. इस जानकारी पर इंस्पेक्टर विकास राणा और गोविंद चौहान की टीम ने मदनगीर इलाके में छापा मारकर वहां से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. इनकी पहचान भारत उर्फ़ बुली एवं सरवना उर्फ देवराज के रूप में की गई है.

Two miscreants of Thakthak gang arrested have committed dozens of incidents
ठक-ठक गैंग के दो बदमाश गिरफ्तार, दर्जनों वारदातों को दे चुके हैं अंजाम
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से नारायणा इलाके से चोरी किया गया लैपटॉप और तिगड़ी इलाके से चोरी किया गया मोबाइल बरामद किया है. आरोपियों ने पुलिस के समक्ष खुलासा किया कि वे 40 से ज्यादा वारदातों को दिल्ली में अंजाम दे चुके हैं. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे वारदात करने के लिए ट्रेन से कोलकाता गए थे. वहां कई वारदातों को अंजाम देने के बाद वापस दिल्ली आ गए. इन वारदातों को लेकर कोलकाता पुलिस से भी जानकारी जुटाई जा रही है.इसे भी पढ़ें : जिलाधिकारियों को फोन कर मतगणना में धांधली करने का दबाव बना रहे प्रमुख सचिव : अखिलेशआरोपी के खिलाफ 10 मामले पहले से दर्ज हैं. दूसरा आरोपी सरवना भी शराब का आदी है. वह काफी समय से इस तरह से वारदात कर रहा था. उसके खिलाफ भी पहले से तीन मामले अलग-अलग थानों में दर्ज हैं. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कई संगीन मुकदमे दर्ज करके जेल भेज दिया है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.