ETV Bharat / city

नशे के कारोबारियों पर दिल्ली पुलिस का शिकंजा, बुजुर्ग महिला समेत दो शराब तस्कर गिरफ्तार

author img

By

Published : Apr 26, 2022, 8:57 AM IST

दिल्ली के बाबा हरिदास नगर थाना पुलिस ने इलाके में अवैध शराब के कारोबार में लिप्त एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. वहीं उत्तर पूर्वी दिल्ली के भजनपुरा थाना पुलिस ने एक बुजुर्ग महिला शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद किया गया है.

Two liquor smugglers arrested
Two liquor smugglers arrested

नई दिल्ली: अपराध और अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए दिल्ली पुलिस लगातार प्रयास कर रही है. इसी कड़ी में दिल्ली पुलिस ने राजधानी दिल्ली के दो अलग-अलग इलाके से महिला समेत दो शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद किया गया है.

सेंट्रल दिल्ली के बाबा हरिदास नगर थाना पुलिस की टीम ने इलाके में अवैध शराब के कारोबार में लिप्त एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है. इसकी पहचान चंदर बेदी के रूप में हुई है, जो नजफगढ़ के इंदिरा मार्केट का रहने वाला है. इसके पास से 50 क्वार्टर अवैध शराब बरामद हुआ है. वहीं इस मामले में डीसीपी शंकर चौधरी ने बताया कि क्राइम प्रिवेंशन और डिटेंशन के उद्देश्य से जिले कि पुलिस लगातार इलाके में पेट्रोलिंग कर संदिग्धों से पूछताछ और उनकी जांच में लगी रहती है. इसी कड़ी में बाबा हरिदास नगर थाने के एसएचओ के मार्गदर्शन में हेड कॉन्स्टेबल ओमबीर लांबा और कॉन्स्टेबल गाजेराम की टीम इलाके में पेट्रोलिंग कर रही थी, तभी उनकी नजर एक सन्दिग्ध पर पड़ी, जो पुलिस को देखते ही भागने लगा. पुलिस टीम ने भी मुस्तैदी दिखाते हुए, पीछा कर उसे दबोच लिया. उसकी तालाशी में उसके पास से 50 क्वार्टर अवैध शराब बरामद किए गए. जिसे जब्त कर पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया. पुलिस ने उसके खिलाफ एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गयी है.

उत्तर पूर्वी दिल्ली में बुजुर्ग महिला शराब तस्कर गिरफ्तार

उत्तर पूर्वी दिल्ली के भजनपुरा थाना पुलिस ने एक बुजुर्ग महिला शराब तस्कर को गिरफ्तार कर उसके पास से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद किया है. इस मामले में डीसीपी संजय कुमार सेन ने बताया कि भजनपुरा थाने पर तैनात हेड कॉन्स्टेबल रामवीर, कॉन्स्टेबल नवीन और महिला कॉन्स्टेबल चित्रा की टीम पेट्रोलिंग ड्यूटी पर थी. इस दौरान उसने भजनपुरा गामड़ी रोड के तिकोना पार्क के पास एक महिला को प्लास्टिक का कट्टा ले जाते हुए देख, शक होने पर पुलिस की टीम ने महिला को रोका और कट्टे की तलाशी ली तो उसमें 66 क्वार्टर हरियाणा मार्का की शराब बरामद हुई. पुलिस ने आरोपी बुजुर्ग महिला (64 वर्ष) के खिलाफ एक्साइज एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में पता चला है कि महिला पेशेवर अपराधी है, उसके खिलाफ 60 मामला दर्ज है. वह भजनपुरा थाने की घोषित अपराधी भी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.