ETV Bharat / city

IGI एयरपोर्ट: जाली दस्तावेजों के साथ दो विदेशी नागरिक गिरफ्तार

author img

By

Published : Oct 5, 2020, 10:25 PM IST

सीआईएसएफ द्वारा आईजीआई एयरपोर्ट पर पकड़े गए विदेशी नागरिकों के पास से 3 जाल बोर्डिंग पास बरादम हुए हैं. इनके पासपोर्ट पर भी जाली इमीग्रेशन स्टैंप लगी थी.

Two foreigners arrested with fake documents from IGI Airport
IGI एयरपोर्ट

नई दिल्ली : इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ के जवानों ने जाली दस्तावेजों के साथ यात्रा कर रहे दो विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है. इसमें एक महिला और एक पुरुष शामिल है. इनके पास से जाली बोर्डिंग पास बरामद किए गए हैं.

वीडियो रिपोर्ट
सीआईएसएफ प्रवक्ता के अनुसार, सीआईएसफ के जवानों ने एक महिला समेत दो विदेशी नागरिकों को टर्मिनल 3 के चेक इन एरिया में घूमते हुए पाया. जब उनसे रोककर पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि वह लंदन की फ्लाइट के लिए चेक इन कर चुके हैं. दोनों विदेशियों के बोर्डिंग पास और पासपोर्ट चेक किए गए तो उस पर जाली इमीग्रेशन स्टैंप लगी हुई थी.

इसके बाद जब इनकी चेकिंग एरिया में ले जाकर तलाशी ली गई तो उनके पास से अलग-अलग नाम के 2 जाली बोर्डिंग पास बरामद किए गए. इसके बाद सीआईएसएफ द्वारा दोनों विदेशी नागरिकों को दिल्ली पुलिस के हवाले कर दिया. अब पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.