ETV Bharat / city

मंगोलपुरी में अवैध शराब के साथ दो महिला शराब तस्कर गिरफ्तार

author img

By

Published : Sep 15, 2022, 7:43 PM IST

दिल्ली पुलिस ने अवैध शराब के साथ दो महिला तस्करों को गिरफ्तार किया है (female liquor smugglers arrested). उनके पास से क्रमशः 110 क्वार्टर और 198 क्वार्टर अवैध शराब बरामद की गई है.

बदमाश गिरफ्तार
बदमाश गिरफ्तार

नई दिल्ली : मंगोलपुरी थाना पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में अवैध शराब के साथ दो महिला शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है(female liquor smugglers arrested). उनके पास से क्रमशः 110 क्वार्टर और 198 क्वार्टर अवैध शराब बरामद की गई है. महिलाओं के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

जानकारी के अनुसार अवैध शराब की बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत जिले के डीसीपी के निर्देश पर मंगोलपुरी थाने की टीम इलाके में पेट्रोलिंग कर रही थी. पेट्रोलिंग के दौरान टीम जब मंगोलपुरी इलाके के एन ब्लॉक के पास पहुंची तो उन्हें एक संदिग्ध महिला उसके घर के बाहर सफेद रंग का बैग लेकर बैठे हुए देखा. बैग के बारे में पूछताछ करने पर वह संतोषजनक जवाब नहीं दे पाई. बैग की तलाशी लेने पर उसमें से कुल 110 क्वार्टर अवैध शराब बरामद की गई. जिसे जब्त महिला को गिरफ्तार किया गया.

पूछताछ के दौरान उसने बताया कि वह गरीब परिवार से है और परिवार में कोई आय का अन्य स्रोत नहीं है. इसलिए अपने परिवार का खर्च चलाने के लिए वह हरियाणा में शराब की दुकानों से अवैध शराब खरीदती थी और इन्हें दिल्ली में ऊंचे दाम पर बेचती है. जिले के डीसीपी समीर शर्मा के मुताबिक आरोपी महिला की पहचान दिल्ली के मादीपुर निवासी हीना के रूप में हुई है. पुलिस ने महिला के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

इसी तरह सुल्तानपुरी इलाके के ई ब्लॉक के पास से पुलिस ने 198 क्वार्टर अवैध शराब के साथ महिला को गिरफ्तार किया है. आरोपी महिला की पहचान दिल्ली के सुल्तानपुरी निवासी हिमांशी के रूप में हुई है.

शातिर स्नैचर गिरफ्तार

नशे के लिए स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देने वाले एक शातिर बदमाश को रोहिणी जिला की केएन काटजू थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी के कब्जे से पुलिस ने चोरी की एक स्कूटी और एक छीना हुआ मोबाइल फोन बरामद किया है. पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तार के बाद दो मामलों को सुलझाने का दावा किया है. रोहिणी जिले के डीसीपी प्रणव तायल के मुताबिक पकड़े गए आरोपी की पहचान दिल्ली के रोहिणी निवासी मयूर मालिक के रूप में हुई है.

दरअसल, रोहिणी जिला की केएन काटजू थाना पुलिस टीम इलाके में गश्त कर रही थी. गश्त के दौरान टीम जब रोहिणी सेक्टर 16 के पार्क के पास पहुंची तो उन्होंने देखा कि एक संदिग्ध व्यक्ति स्कूटी से आ रहा है. टीम ने उसे रुकने का इशारा किया लेकिन वह यू टर्न लेकर भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन टीम ने कुछ दूर पीछा कर उसे पकड़ लिया.

टीम ने स्कूटी सवार की तलाशी ली तो उसके पास से एक मोबाइल फोन मिला. फोन की जांच में वह केएन काटजू थाने से चोरी का पाया गया. इतना ही नहीं आरोपी की स्कूटी की जांच की गई तो वह भी रानी बाग थाना इलाके से चोरी की पाई गई. जिसे जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया.

जुआ खेलते 10 लोग गिरफ्तार

विजय विहार थाना पुलिस ने सट्टा खेलते 10 लोगों को गिरफ्तार किया है. रोहिणी जिला के डीसीपी प्रणव तायल के मुताबिक, बीते दिनों विजय विहार थाने में तैनात एएसआई गोविंदर को अवंतिका सेक्टर 1 स्थित एमसीडी कॉलोनी के पास सट्टा खेले जाने की सूचना मिली थी. सूचना के आधार उक्त स्थान पर छापेमारी की गई.

पुलिस टीम ने मौके से राजेश और सचिन सहित 10 लोगों को धर दबोचा. साथ ही मौके से 47270 रूपए नकद, 10 पेन, 2 नोट पैड, 50 पर्ची, 2 रजिस्टर, 3 सेट प्लेइंग कार्ड और एक कैलक्यूटर भी बरामद किया गया. पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की विधिक कार्यवाही में जुट गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.