ETV Bharat / city

अम्बेडकर नगर: पुलिस मुठभेड़ में 2 इनामी बदमाश घायल

author img

By

Published : Oct 9, 2020, 12:53 PM IST

अम्बेडकर नगर इलाके में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. जिसमें दो इनामी बदमाश घायल हो गये. दोनों बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

delhi crime
मुठभेड़ में 2 इनामी बदमाश घायल.

नई दिल्ली: साउथ दिल्ली के अम्बेडकर नगर इलाके में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और बदमाशों के बीच उस वक़्त मुठभेड़ हो गई, जब दो इनामी बदमाश किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए के लिए जा रहे थे.

मुठभेड़ में 2 इनामी बदमाश घायल.
गुप्त सूचना के आधार पर स्पेशल सेल की टीम ने देवली क्रॉसिंग पर ट्रैप लगाया, थोड़ी देर बाद जैसे ही बदमाश वहां से गुजरे तो पुलिस ने उन्हें रुकने के लिए इशारा किया, लेकिन बदमाशों ने पुलिस को देखकर उनपर गोलियां चलानी शुरू कर दीं. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोलियां चलाईं, जिसमें गाड़ी में बैठे हुए 2 बदमाश कर्मवीर उर्फ काला और विकास के पैर में गोली लगी और उन्हें पकड़ लिया गया. बताया जा रहा है आरोपी कर्मवीर के उपर 1 लाख रुपये का इनाम भी था. मुठभेड़ में कुल 11 राउंड गोलियां भी चलाई गईं, जिसमें 6 राउंड पुलिस टीम की तरफ से और वहीं 5 राउंड फायरिंग आरोपियों की तरफ से की गई. पुलिस ने दोनों घायल आरोपियों के पास से 2 पिस्टल और एक सफेद रंग की पोलो कार बरामद की है. फिलहाल दोनों आरोपियों को इलाज के लिए सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.