ETV Bharat / city

दिल्ली पुलिस को मिली सफलता, ठगी के मामले में दो गिरफ्तार

author img

By

Published : Aug 30, 2021, 10:06 PM IST

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

राजधानी की पुलिस को आज दो बड़ी सफलता मिली है. पहली ये कि पेरोल खत्म होने के बाद सरेंडर न करने वाले को गिरफ्तार किया है और दूसरी ये कि पुलिस ने ठगी के मामले में एक नाबालिग सहित दो को गिरफ्तार किया है.

नई दिल्ली: द्वारका जिले की AATS पुलिस ने पैरोल पर बाहर आकर लुका-छिपी खेलने वाले को गिरफ्तार किया है, जिसका नाम सुरेंद्र है, जो कि मधु विहार का रहने वाला है. DCP द्वारका, संतोष मीणा के मुताबिक, साल 2010 में डाबड़ी में हुए हत्या के मामले में ये शामिल था.

आरोपी पेरोल पर बाहर आया था, जिसके बाद से पेरोल पीरियड खत्म होने के बाद भी सरेंडर न कर फरार चल रहा था. AATS के इंस्पेक्टर कमलेश कुमार के नेतृत्व में SI विकास यादव, हेड कॉन्स्टेबल विजय और हेड कॉन्स्टेबल राम राय की टीम ने इसे गिरफ्तार किया है. आरोपी के खिलाफ आगे की कार्यवाही की जा रही है.

2010 में डाबड़ी में हुए हत्या के मामले में शामिल था सुरेंद्र
वहीं, द्वारका जिले की स्पेशल स्टाफ पुलिस ने एक नाबालिग सहित दो ठगों को गिरफ्तार किया है. नाबालिग के ऊपर जुवेनाइल एक्ट के तहत कार्यवाही की जा रही है. DCP द्वारका के मुताबिक, इस मामले में गिरफ्तार आरोपी की पहचान डाबड़ी के आकाश के रूप में हुई है. आरोपियों के पास से एक मोबाइल फोन, एक क्रेडिट कार्ड और एक स्मार्ट वॉच बरामद किए गए हैं.
पुलिस ने एक नाबालिग सहित दो ठगों को गिरफ्तार किया

उन्होंने बताया कि स्पेशल स्टाफ पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल अनिल, हेड कॉन्स्टेबल पवन, कॉन्स्टेबल मनोज और उनकी टीम ने सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर छापेमारी की गई. इसके बाद आरोपियों को 40 फूटा रोड से गिरफ्तार किया गया.

इसे भी पढ़ें: द्वारका: एक करोड़ की हेरोइन के साथ अफ्रीकी नागरिक गिरफ्तार

इसे भी पढ़ें: ढांसा बस स्टैंड के पास से दो ऑटो लिफ्टर गिरफ्तार, चोरी की बाइक बरामद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.