ETV Bharat / city

दरियागंज में बीड़ी को लेकर हुए विवाद के बाद युवक की हत्या, दो गिरफ्तार

author img

By

Published : Aug 11, 2022, 12:24 PM IST

मध्य दिल्ली जिले के दरियागंज थाने की पुलिस ने एक हत्या के मामले को सुलझा लिया है. दरअसल, आठ अगस्त को कूड़ा बीननेवाले एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने इस आरोप में दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया.

Etv Bharat
Etv Bharat

नई दिल्लीः मध्य दिल्ली के दरियागंज थाने की पुलिस ने लाल गली में एक कूड़ा बीननेवाले की हुई सनसनीखेज हत्या के मामले को सुलझा लिया है. पुलिस ने इसके दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनकी पहचान शिवम और मोहित के रूप में हुई. दोनों वसंत विहार इलाके के रहनेवाले हैं.

डीसीपी श्वेता चौहान के अनुसार, आठ अगस्त को पीसीआर कॉल आई जिसमें कहा गया कि दरियागंज में लाल गली स्थित एक रैन बसेरे के पास एक शख्स अचेत अवस्था में पड़ा है. जानकारी मिलने पर पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची. पुलिस ने एक 30 वर्षीय युवक को अचेत अवस्था में पड़ा पाया. उसकी छाती और अन्य जगह चाकू घोंपे जाने का जख्म बना था. बाद में CAT एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और शख्स की हत्या किए जाने की बात बताई. उसे LNJP हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. काफी प्रयास के बाद भी उसकी पहचान नहीं हो पाई. इस मामले में दरियागंज थाने में हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई.

आरोपियों की धर-पकड़ के लिए एसीपी दरियागंज गुरसेवक सिंह और एसएचओ हरजिंदर कौर की देखरेख में इंस्पेक्टर धीरेंद्र सिंह, इच्छा राम, एसआई सोनल राज, महावीर, एएसआई विनोद और अन्य की टीम गठित की गई. जांच के दौरान घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेजों की जांच की गई. इसके बाद दो संदिग्धों के घटनास्थल के पास मौजूद होने का पता चला. इस दरम्यान एक पब्लिक विटनेस ने भी जांच में सहयोग करते हुए दोनों आरोपियों मोहित और शिवम की पहचान की. इसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया.

ये भी पढ़ेंः फर्जी कागजात से बैंक को 1.26 करोड़ रुपये का चूना लगाने वाले दो जालसाज गिरफ्तार

पूछताछ में दोनों ने वारदात को अंजाम देने की बात स्वीकार की. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल चाकू और खून से सने कपड़ों को बरामद किया. दोनों आरोपी सगे भाई हैं और जीवन-यापन के लिए ये कचड़ा बीनने का काम करते थे. इन्हें ड्रग्स की लत है. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि आठ अगस्त की दोपहर दोनों लाल गली में कूड़ों के ढेर से पुराने कपड़े आदि बिन रहे थे. इसी दौरान एक अन्य व्यक्ति भी वहां कचड़ा बीनने पहुंचा था. आरोपियों ने उससे बीड़ी मांगी, जिस पर व्यक्ति ने उन्हें बीड़ी देने के बदले गंदी-गंदी गालियां देने लगा. इस पर उनके बीच झगड़ा होगा गया. बाद में दोनों आरोपियों ने व्यक्ति की चाकू घोंप कर हत्या कर दी और फरार हो गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.