ETV Bharat / city

दिल्ली में मासूम की गला रेतकर हत्या, पुलिस से बोले- भगवान ने मांगी थी बलि...

author img

By

Published : Oct 2, 2022, 4:12 PM IST

Updated : Oct 2, 2022, 4:23 PM IST

दिल्ली की लोधी कॉलोनी में दो युवकों ने एक 6 साल के बच्चे की गला रेतकर हत्या (Two addicts killed 6 year old child) कर दी. वारदात के बाद पुलिस ने नशे की हालत में दोनों को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में बताया कि भगवान ने उनसे एक बच्चे की बलि मांगी थी, इसी वजह से हत्या कर दी.

Etv Bharat
Etv Bharat

नई दिल्ली : दक्षिण दिल्ली की लोधी कॉलोनी में शनिवार देर रात एक 6 साल के बच्चे की गला रेतकर हत्या (6 year old child killed) कर दी गई. पुलिस ने इस मामले में दो युवकों को गिरफ्तार किया है. विजय कुमार और अमर कुमार ने रात गांजे के नशे की हालत में 6 वर्षीय मासूम की गला रेत कर हत्या कर दी थी. इलाके के लोगों ने जब इन दोनों को पकड़ा तो उनका कहना था कि शंकर भगवान ने एक बच्चे की बलि मांगी थी (God had asked for sacrifice) और इसी वजह से मासूम की गला काट कर हत्या की. पुलिस ने बच्चे के शव को एम्स मोर्चरी में भेज दिया है और घटनास्थल से वह चाकू भी बरामद कर लिया है, जिससे हत्या की गई थी.

ये भी पढ़ें :- वेस्ट जिले में बीता सप्ताह रहा अपराधों भरा, दो साल के मासूम की हत्या से लोग थे स्तब्ध



बच्चे के शव को कर रहे थे छुपाने की कोशिश : लोधी कॉलोनी स्थित सीआरपीएफ मुख्यालय के अंदर कुछ लेबर व कर्मचारी भजन कीर्तन का कार्यक्रम कर रहे थे. इतने में ही पता चला कि धर्मेंद्र नाम का एक 6 वर्षीय बच्चा कहीं गुम हो गया है. जब आसपास उसे ढूंढा गया तो एक झुग्गी के बाहर से खून बहता दिखाई दिया. झुग्गी के अंदर देखा तो दो युवक बच्चे के शव को छुपाने की कोशिश कर रहे थे और इन दोनों के कपड़े खून से सने हुए थे. बच्चे के पिता ने शोर मचा दिया और आसपास के लोगों ने विजय और अमर नाम के इन युवकों को वही पकड़ लिया.


दोनों बिहार के रहने वाले : सीआरपीएफ के एक अधिकारी ने तुरंत लोधी कॉलोनी थाने को फोन कर मामले की सारी जानकारी लोधी कॉलोनी थाने की पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस ने मौके से विजय और अमर को गिरफ्तार कर लिया. जांच में पता चला कि ये बिहार के रहने वाले हैं और जिस समय पुलिस ने गिरफ्तार किया उस समय ये दोनों युवक बेहद नशे की हालत में थे. जब पुलिस ने इनसे बात की तो इन दोनों का कहना था कि भगवान भोले शंकर ने इन्हें बोला था कि किसी बच्चे की बलि चाहिए और इसी के चलते इन दोनों ने 6 वर्षीय मासूम की गला रेत कर हत्या कर दी.

ये भी पढ़ें :-बच्चे के लिए बच्ची की बलि, मासूम की आंख से बनाया ताबीज

Last Updated : Oct 2, 2022, 4:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.