ETV Bharat / city

वजीराबाद में पुलिस-बदमाशों की मुठभेड़, पकड़े गए खेड़ा गांव हत्याकांड के आरोपी

author img

By

Published : May 19, 2022, 9:03 AM IST

खेड़ा गांव हत्याकांड के आरोपी गिरफ्तार
खेड़ा गांव हत्याकांड के आरोपी गिरफ्तार

दिल्ली की स्पेशल सेल ने खेड़ा गांव हत्याकांड के आरोपियों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया. इनके पास से अवैध हथियार भी बरामद हुए हैं. बेरहमी से अंजाम दिए गए इस हत्याकांड को लेकर लोकल पुलिस के अलावा क्राइम ब्रांच और स्पेशल सेल भी काम कर रही थी

नई दिल्ली: खेड़ा गांव में हुई बुजुर्ग ओमप्रकाश की हत्या के आरोपियों को स्पेशल सेल ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है. बुधवार रात वजीराबाद इलाके में हुई मुठभेड़ के दौरान दोनों बदमाश पकड़े गए हैं. इनके पास से अवैध हथियार बरामद हुए हैं, जिनका इस्तेमाल हत्या के लिए किये जाने का शक है. मारे गए ओमप्रकाश का बेटा कपिल उर्फ कल्लू कुख्यात गैंगस्टर गोगी का साथी है. वह फिलहाल जेल में बंद है.

जानकारी के अनुसार बीते 7 मई की शाम बुजुर्ग ब्रह्म प्रकाश गांव में बने पुलिस बूथ के पास बीड़ी पी रहे थे. उसी दौरान बाइक सवार दो बदमाश वहां आये और ताबड़तोड़ गोली मारकर उन्हें मौत के घाट उतार दिया. इस बाबत हत्या का मामला दर्ज कर जब छानबीन शुरू हुई तो पता चला कि बुजुर्ग का बेटा कपिल उर्फ कल्लू है. वह गोगी गैंग का सदस्य है और फिलहाल जेल में बंद है. गांव के प्रवेश मान एवं उसके साथियों से उनकी रंजिश चल रही है. यह भी पता चला कि कुछ दिन पहले जेल में प्रवेश मान के साथी नवीन बाली पर हमला हुआ था. इस हमले को कपिल द्वारा अंजाम दिलवाने की बात भी सामने आई थी. इसका बदला लेने के लिए बुजुर्ग की हत्या किए जाने की बात प्राथमिक जांच में पता चली.

बेरहमी से अंजाम दिए गए इस हत्याकांड को लेकर लोकल पुलिस के अलावा क्राइम ब्रांच और स्पेशल सेल भी काम कर रही थी. बुधवार को उन्हें इनपुट मिला कि वारदात में शामिल बदमाश वजीराबाद इलाके में आएंगे. इस सूचना पर स्पेशल सेल की टीम ने वहां जाल बिछाया. कुछ देर बाद बाइक सवार बदमाशों को पुलिस टीम ने रुकने का इशारा किया. लेकिन उन्होंने पुलिस टीम पर गोली चला दी. अपना बचाव करते हुए पुलिस टीम दोनों बदमाशों को पकड़ने में कामयाब रही. इनके पास मौजूद अवैध हथियार भी पुलिस ने जब्त कर लिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.