ETV Bharat / city

हरियाणा से बाइक चुराते और फिर दिल्ली में दिनदहाड़े लूटते मोबाइल, हुई गिरफ्तारी

author img

By

Published : Jul 29, 2021, 8:33 PM IST

हरियाणा से बाइक चुराकर दिल्ली की सड़कों पर दिनदहाड़े मोबाइल झपटमारी की वारदात को अंजाम देने वाले 2 सगे भाइयों को मुंडका थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनकी गिरफ्तारी से मुंडका थाने के 4 और हरियाणा के बहादुरगढ़ के एक मामले का खुलासा हुआ है.

आरोपी गिरफ्तार, Delhi Police Action, दिल्ली क्राइम न्यूज़
दिल्ली में मोबाइल लूट के मामले में आरोपी गिरफ्तार

नई दिल्ली: बॉर्डर पार हरियाणा से बाइक चुराकर दिल्ली की सड़कों पर दिनदहाड़े मोबाइल झपटमारी की वारदात को अंजाम देने वाले 2 सगे भाइयों को मुंडका थाने की पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया है. इसके पास से 4 मोबाइल और चोरी की एक बाइक बरामद की गई है.

डीसीपी आउटर परविंदर सिंह ने बताया कि दोनों सगे भाइयों को मुंडका थाने के हाईवे पेट्रोल की टीम ने पकड़ा है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान गोविंद और प्रवीण के रूप में हुई है. ये दोनों मुंडका इलाके के ही रहने वाले हैं. पुलिस के अनुसार गोविंद और प्रवीण पर पहले से मुंडका थाने में अलग-अलग मामले चल रहे हैं.

पढ़ें: नार्थ ईस्ट गर्ल्स के साथ छेड़छाड़ मामले में 5 गिरफ्तार, लड़कियों ने वायरल किया था वीडियो

पढ़ें: कांस्टेबल ने युवक को पीट-पीटकर मार डाला, वायरल हुआ वीडियो तो खुला राज

पूछताछ में एसएचओ गुलशन नागपाल, एएसआई बलजीत सिंह, कांस्टेबल सोनू और मंदीप की टीम को पता चला है कि ये शराब के आदी हैं और शराब की पूर्ति करने के लिए बाइक चोरी और मोबाइल झपटमारी की वारदात करते हैं. इनकी गिरफ्तारी से मुंडका थाने के 4 और हरियाणा के बहादुरगढ़ के एक मामले का खुलासा हुआ है. आगे की कार्रवाई जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.