ETV Bharat / city

हजरत निजामुद्दीन : रैन बसेरे में महिला के साथ छेड़छाड़, दो गिरफ्तार

author img

By

Published : Sep 8, 2020, 2:09 AM IST

पीड़ित महिला मूल रूप से कानपुर उत्तर प्रदेश के रहने वाली है. वह करीब 10 महीना पहले दिल्ली आई थी, लेकिन उसे कोई काम नहीं मिला और ना ही उसके पास रहने का कोई ठिकाना था. ऐसे में वो निजामुद्दीन इलाके में स्थित रैन बसेरे में रहने लगी.

Two accused arrested for molesting woman in shelter home of Hazrat Nizamuddin
हजरत निजामुद्दीन : रैन बसेरे में महिला के साथ छेड़छाड़, दो गिरफ्तार

नई दिल्ली : हजरत निजामुद्दीन थाना क्षेत्र में स्थित रैन बसेरे में रहने वाली एक महिला ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. महिला का आरोप है कि रैन बसेरे के राजेश कुमार और सुरक्षा गार्ड गफ्फार ने उनके साथ छेड़छाड़ और मारपीट की. महिला की शिकायत पर हजरत निजामुद्दीन थाने की पुलिस टीम ने मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

वीडियो रिपोर्ट

जानकारी के अनुसार पीड़ित महिला मूल रूप से कानपुर उत्तर प्रदेश के रहने वाली है. वह करीब 10 महीना पहले दिल्ली आई थी, लेकिन उसे कोई काम नहीं मिला और ना ही उसके पास रहने का कोई ठिकाना था. ऐसे में वो निजामुद्दीन इलाके में स्थित रैन बसेरे में रहने लगी. यहां उसके साथ राजेश कुमार नाम के व्यक्ति ने छेड़छाड़ की और गार्ड ने उसके साथ मारपीट भी की. पीड़िता का आरोप है कि एक अन्य कर्मचारी ने भी उसके साथ मारपीट की है और रैन बसेरे से भगा दिया.

ये भी पढ़े : रैन बसेरे में महिला से हुए शारीरिक शोषण पर बीजेपी ने AAP पर बोला हमला

पीड़िता ने इस संबंध में 2 सितंबर को हजरत निजामुद्दीन थाने में शिकायत दी. फिलहाल पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है और पूरे मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है. इस मामले को लेकर दिल्ली में राजनीति भी गरमा गई है. दरअसल आरोपी को भाजपा द्वारा आम आदमी पार्टी का सदस्य बताया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.