ETV Bharat / city

राजौरी गार्डन में खुले नाले हादसे को दे रहे दावत

author img

By

Published : Jul 5, 2022, 9:34 PM IST

दिल्ली में खुले नाले हादसे को दावत दे रहे हैं. वेस्ट दिल्ली के पॉश इलाके राजौरी गार्डन की तस्वीरें लापरवाही की पोल खोल रही हैं. लोगों की मांग है कि इसे ढका जाए.

हादसे को दावत दे रहे नाले
हादसे को दावत दे रहे नाले

नई दिल्ली : वेस्ट दिल्ली के पॉश इलाके राजौरी गार्डन के शिवाजी एनक्लेव में एजेंसियों की बड़ी लापरवाही देखने को मिल रही है. दरअसल सड़क किनारे लोगों के पैदल चलने के लिए जो रास्ते बनाए गए हैं उसपर बने नाले जगह-जगह से या तो टूटे हुए हैं या फिर उनके ढक्कन गायब है, यहां से गुजरने वाले हर उम्र के लोगों के लिए किसी खतरे से कम नहीं. लोग यहां से हर वक्त आते-जाते रहते हैं. आसपास कई कॉलोनियां तो हैं ही. साथ में दिल्ली सरकार के दफ्तर में एनजीओ का ऑफिस भी है. यहां काफी संख्या में लड़कियां और महिलाएं काम करती हैं.

इलाके के लोग इसके लिए एजेंसी और सरकार को दोष दे रहे हैं. उनका कहना है पिछले छह महीने से अधिक समय से यही हालात है. कई बार इसमें बच्चे गिरते भी हैं चोट भी लगती हैं, लेकिन प्रशासन इस तरफ ध्यान नहीं देता. इतना ही नहीं रात के वक्त तो लोगों के लिए गिरने की आशंका बनी रहती है. आसपास रोशनी नहीं होने के कारण पता ही नहीं चलता कि कहां ढक्कन है कहां नहीं.

हादसे को दावत दे रहे नाले


बरसात के मौसम में भी इसकी सफाई नहीं हुई. संबंधित एजेंसी की बड़ी लापरवाही है जिसकी तरफ एजेंसियों के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों को भी ध्यान देना चाहिए. हालांकि इलाके के विधायक से इसके बारे में प्रतिक्रिया लेने की कोशिश की गई लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.