ETV Bharat / city

CBSE 10वीं रिजल्ट में त्रिवेंद्रम रीजन का पासिंग प्रतिशत सर्वाधिक

author img

By

Published : Aug 3, 2021, 10:21 PM IST

12वीं की तरह दसवीं के परीक्षा परिणाम में भी त्रिवेंद्रम रीजन का रिजल्ट अव्वल रहा है. CBSE की तरफ से रीजन वाइज जारी परीक्षा परिणाम के मुताबिक त्रिवेंद्रम रीजन का पासिंग प्रतिशत 99.99 फीसदी रहा है.

cbse 10th result trivandrum region result top
CBSE 10th रिजल्ट में भी त्रिवेंद्रम रीजन का रिजल्ट

नई दिल्ली : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है. वहीं 12वीं की तरह दसवीं के परीक्षा परिणाम में भी त्रिवेंद्रम रीजन का रिजल्ट अव्वल रहा है. सीबीएसई की तरफ से रीजन वाइज जारी किए गए परीक्षा परिणाम के मुताबिक त्रिवेंद्रम रीजन का पासिंग प्रतिशत 99.99 फीसदी रहा है.

12वीं की तरह दसवीं की परीक्षा में भी त्रिवेंद्रम रीजन का रिजल्ट सबसे अव्वल रहा है. उसके बाद बेंगलुरु 99.96 फीसदी, चेन्नई 99.94 फीसदी, पुणे 99.92 फीसदी, अजमेर 99.88, पंचकूला 99.77, पटना 99.66, भुवनेश्वर 99.62, भोपाल 99.47, चंडीगढ़ 99.46, देहरादून 99.23, प्रयागराज 99.19, नोएडा 98.78, दिल्ली वेस्ट 98.74, दिल्ली ईस्ट 97.80 और गुवाहाटी रीजन का 90.54 फीसदी रिजल्ट रहा है. बता दें कि सीबीएसई ने छात्रों का मूल्यांकन पूर्व की परीक्षा के आधार पर किया है.

ये भी पढ़ें : CBSE 10वीं रिजल्ट पर सुनिए क्या बोले स्टूडेंट्स

ये भी पढ़ें : CBSE के 10 वीं रिजल्ट से नाखुश दिखे बच्चे, कहा-परीक्षा होती तो ज्यादा नंबर आते

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.