ETV Bharat / city

किराड़ी: शहीद जवानों को कैंडल मार्च निकालकर दी गई श्रद्धांजलि

author img

By

Published : Jun 19, 2020, 10:24 AM IST

कांग्रेस नेता फूलचंद विश्वकर्मा ने कहा कि यह मसला सिर्फ बात करने से हल नहीं होने वाला है. इसके लिए भारतीय जवानों द्वारा चीनी सैनिकों को मुंह तोड़ जवाब देना जरूरी है. क्योंकि जब तक ऐसा नहीं होगा तब तक चीन इसी तरह भारतीय सीमा में घुसपैठ की कोशिशें जारी रखेगा.

Tribute paid to martyred soldiers in Galvan Valley in Kirari Assembly by taking out candle march
शहीदों को श्रद्धांजलि शहीद जवान गलवान वैली किरारी न्यूज कैंडल मार्च भारत चीन सीमा विवाद

नई दिल्ली: भारत-चीन सीमा विवाद के बीच लद्दाख के गलवान वैली में शहीद हुए भारतीय वीर जवानों को बाहरी दिल्ली के किराड़ी विधानसभा में श्रद्धांजलि दी गई. इस दौरान कांग्रेस नेता फूलचंद विश्वकर्मा ने उनके सम्मान में कैंडल मार्च निकाला.

'चीन को मुंह तोड़ जवाब देना बेहद जरूरी'



किराड़ी के हनुमान चौक पर कांग्रेस नेता फूलचंद विश्वकर्मा ने अपने कुछ सहयोगियों के साथ मिलकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी. फूलचंद विश्वकर्मा का कहना है कि जब तक चीन के सैनिकों से बदला न ले लिया जाए. तब तक हमारे वीर जवानों की आत्मा को शांति नहीं मिल पाएगी.



चाईनीज उत्पादों का बहिष्कार करने की अपील

विश्वकर्मा ने कहा कि यह मसला सिर्फ बात करने से हल नहीं होने वाला है. इसके लिए भारतीय जवानों द्वारा चीनी सैनिकों को मुंह तोड़ जवाब देना जरूरी है. क्योंकि जब तक ऐसा नहीं होगा तब तक चीन इसी तरह भारतीय सीमा में घुसपैठ की कोशिशें जारी रखेगा. इसके साथ ही उन्होंने भारत में बिकने वाले चाइना के उत्पादों का बहिष्कार करने की अपील की है.



20 भारतीय जवान हुए थे शहीद

बता दें कि सोमवार की रात चीनी सैनिकों द्वारा शुरू की गई हिंसक झड़प में 20 भारतीय जवानों ने अपनी जान गवाई थी. इस दौरान भी भारतीय जवानों ने चीनी सैनिकों को मुंह तोड़ जवाब दिया था. जिसके बाद से इस मसले को सुलझाने के लिए दोनों देशों के बीच लगातार सैन्य स्तर और राजनीतिक स्तर पर बैठक जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.