ETV Bharat / city

Omicron: अब विदेश से आने वाले यात्रियों को होटल या कोविड केयर सेंटर में क्वारंटाइन रहना होगा

author img

By

Published : Dec 30, 2021, 10:20 PM IST

विदेश से आने वाले यात्रियों को होटल या कोविड केयर सेंटर में क्वारंटाइन रहने के संबंध में दिल्ली सरकार स्वास्थ्य विभाग के द्वारा आर्डर जारी किया गया है. इस संबंध में दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग के द्वारा सभी जिला अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है कि अगर कोई भी व्यक्ति विदेश से आता है तो उसे होटल या कोविड-19 केयर सेंटर जो कि अलग-अलग जिलों में बनाए गए हैं वहां पर क्वारंटाइन रहना होगा.

travelers-from-abroad-will-have-to-stay-quarantined-in-hotels-and-covid-care-center
travelers-from-abroad-will-have-to-stay-quarantined-in-hotels-and-covid-care-center

नई दिल्ली: दिल्ली में कोविड-19 और ओमीक्रोन के मामले लगातार तेजी से बढ़ रहे हैं. दिल्ली सरकार ने कोविड-19 और ओमीक्रोन के बढ़ते मामलों को रोकने के लिए विदेश से आने वाली फ्लाइट के यात्रियों को होटल या कोविड केयर सेंटर में क्वॉरेंटाइन रहना होगा. जिससे कि ओमीक्रोन और कोविड-19 को कम्युनिटी में फैलने से कुछ हद तक रोका जा सके.

बता दें कि विदेश से आने वाले यात्रियों को होटल या कोविड केयर सेंटर में क्वॉरेंटाइन रहने के संबंध में दिल्ली सरकार स्वास्थ्य विभाग के द्वारा आर्डर जारी किया गया है. इस संबंध में दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग के द्वारा सभी जिला अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है कि अगर कोई भी व्यक्ति विदेश से आता है तो उसे होटल या कोविड-19 केयर सेंटर जो कि अलग-अलग जिलों में बनाए गए हैं वहां पर क्वॉरेंटाइन रहना होगा जिससे कि कोविड-19 और ओमीक्रोन के बढ़ रहे मामलों को सोसाइटी में फैलने से रोका जा सके. मालूम हो कि होटल में रुकने वाले व्यक्तियों को निर्धारित शुल्क देना होगा. इसके अलावा कोविड केयर सेंटर में सुविधा निशुल्क रहेगी.

ये भी पढ़ें: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 : समय पर चुनाव कराने के पक्ष में हैं राजनीतिक दल-EC


दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा है कि ज्यादातर मामले विदेश से यात्रा करने वाले लोगों में पाया जा रहा है. इसके अलावा आज जारी हुए आंकड़ों के मुताबिक कोविड-19 का 150 मामला विदेश से सफर करने वाले लोगों में पाया गया है.


बता दें कि दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 1,313 नए मामले सामने आए. वहीं संक्रमण दर 1.79 फ़ीसदी पहुंच गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.