ETV Bharat / city

आरएसएस कार्यकर्ता भारत निर्माण के विभिन्न क्षेत्रों में अपना योदगान दे रहे हैं : सत्यपाल सिंह सैनी

author img

By

Published : Oct 16, 2022, 1:27 PM IST

भारतीय जनता युवा मोर्चा का जिला प्रशिक्षण वर्ग ग्रेटर नोएडा में युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष राज नागर के नेतृत्व में आयोजित किया गया. कार्यक्रम जिला प्रशिक्षण वर्ग (district training class) कुल 4 सत्रों में सम्पन्न हुआ.

Etv Bharat
Etv Bharat

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: भारतीय जनता युवा मोर्चा का जिला प्रशिक्षण वर्ग ग्रेटर नोएडा स्थित जीएनआईओटी (GNIOT) कॉलेज में आयोजित किया गया. युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष राज नागर के इस कार्यक्रम की अगुवाई की. जिला प्रशिक्षण वर्ग (district training class) कुल 4 सत्रों में सम्पन्न हुआ. कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में जिला गौतमबुद्ध नगर के प्रभारी एवं प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा सत्यपाल सिंह सैनी का उद्बोधन हुआ. संघ विचार के विषय पर बोलते हुए सत्यपाल सिंह सैनी ने संघ परिवार, भाजपा और अन्य आनुषंगिक संगठनों के बारे में विस्तार से चर्चा की. उन्होंने कहा की सभी स्वयंसेवक भारत निर्माण में अपना सहयोग विभिन्न क्षेत्रों में दे रहे हैं.


ये भी पढ़ें: दिल्ली में अब से थोड़ी देर में शुरू होगा बीजेपी का पंच परमेश्वर, जेपी नड्डा देंगे कार्यकर्ताओं को जीत का गुरु मंत्र


शिविर के दूसरे सत्र में उत्तर प्रदेश सरकार में पूर्व राज्य मंत्री रहे नवाब सिंह नागर ने केंद्र एवं प्रदेश सरकार की योजनाओं से कार्यकर्ताओं को अवगत कराया. उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ अब पंक्ति में खड़े आखिरी व्यक्ति को भी मिलता है. इन योजनाओं से लाखों परिवार लाभान्वित हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में भी सरकार ने हर जरूरतमन्द की मदद करने का जिम्मा उठाया और सब की हरसंभव मदद करने का प्रयास किया. तीसरे सत्र में साहिबाबाद विधानसभा क्षेत्र से विधायक सुनील कुमार शर्मा ने भाजपा के इतिहास के बारे में चर्चा की. उन्होंने बताया कि जनसंघ से भाजपा तक का सफर पार्टी का कितना चुनौतीपूर्ण रहा है. हम दो सीट से आज प्रचंड बहुमत की पार्टी बन गए हैं.


शिविर के अंतिम सत्र में उत्तर प्रदेश कृषि अनुसंधान परिषद के अध्यक्ष/राज्यमंत्री कैप्टन विकास गुप्ता ने संघ द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में किए जा रहे कार्यों के बारे में बताया. उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता युवा मोर्चा गौतमबुद्ध नगर के जिला अध्यक्ष राज नागर ने की. इस दौरान जिले की समस्त कार्यकारिणी, मण्डल अध्यक्ष, महामंत्री व प्रदेश कार्य समिति सदस्य ऋषभराज शर्मा, सतवीर भाटी एवं क्षेत्रीय कार्यालय प्रभारी श्याम रावत भी उपस्थित रहे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.