ETV Bharat / city

शनिवार को होगा बीटिंग रिट्रीट समारोह, इन रास्तों से चलें बचकर

author img

By

Published : Jan 28, 2022, 1:33 PM IST

दिल्ली में 29 जनवरी को आयोजित हो रहे बीटिंग रिट्रीट समारोह के मद्देनजर विजय चौक के आसपास का क्षेत्र ट्रैफिक के लिए प्रतिबंधित रहेगा.

शनिवार को होगा बीटिंग रिट्रीट समारोह
शनिवार को होगा बीटिंग रिट्रीट समारोह

नई दिल्ली: गणतंत्र दिवस के सफलतापूर्वक सम्पन्न होने के बाद शनिवार शाम को विजय चौक पर बीटिंग रिट्रीट समारोह आयोजित किया जाएगा. इसके लिए दोपहर 2 बजे से लेकर रात 9.30 बजे तक इसके आसपास का क्षेत्र ट्रैफिक के लिए प्रतिबंधित रहेगा. वहीं केंद्रीय सचिवालय और उद्योग भवन मेट्रो स्टेशन कार्यक्रम के दौरान बंद रहेंगे. ट्रैफिक पुलिस ने इस दौरान लोगों को विजय चौक एवं नई दिल्ली इलाके के रास्तों से बचने की सलाह दी है.

ट्रैफिक पुलिस के संयुक्त आयुक्त विवेक किशोर के अनुसार शनिवार को होने वाले बीटिंग रिट्रीट समारोह के लिए विजय चौक सहित नई दिल्ली में ट्रैफिक पुलिस ने व्यापक इंतजाम किए हैं. इस दौरान आम गाड़ियों के लिए विजय चौक एवं राजपथ पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा. इसके अलावा रफी मार्ग पर सुनहरी मस्जिद से लेकर कृषि भवन, रायसिना रोड पर कृषि भवन से विजय चौक और राजपथ पर विजय चौक से सी हेक्सागन तक गाड़ियों की आवाजाही दोपहर 2 बजे से लेकर रात 9.30 बजे तक बंद रहेगी. लोगों को रिंग रोड, रिज रोड, अरबिंदो मार्ग, मदरसा, सफदरजंग रोड, कमाल अतातुर्क मार्ग, रानी झांसी रोड, मिंटो रोड का इस्तेमाल करने की सलाह दी गई है.

बसों के लिए होंगे यह इंतजाम

  • ट्रैफिक पुलिस के अनुसार दोपहर 2 बजे के बाद डीटीसी सहित अन्य बसों के रास्तों को डायवर्ट किया जाएगा.
  • केंद्रीय सचिवालय और कनॉट प्लेस की तरफ जाने वाली बसों को विनय मार्ग, सरदार पटेल मार्ग, पंचशील मार्ग, बोलीवर मार्ग, वंदे मातरम मार्ग और शंकर रोड होते हुए शेख मुजीबुर मार्ग जाना होगा.
  • केंद्रीय सचिवालय को जाने वाली बसें उद्यान मार्ग पर समाप्त होंगी और कालीबाड़ी मार्ग, मंदिर मार्ग, शंकर रोड होते हुए वापस जाएंगी.
  • कनॉट प्लेस के लिए जाने वाली बसें मंदिर मार्ग, कालीबाड़ी मार्ग, बाबा खड़क सिंह मार्ग होते हुए कनाट प्लेस पहुंचेंगी. वापसी में भगत सिंह मार्ग, पेशवा रोड, मंदिर मार्ग, शंकर रोड, वंदे मातरम मार्ग होते हुए वापस जाएंगी.
  • दक्षिणी दिल्ली से तुगलक रोड के रास्ते जाने वाली बसें अरविंदो मार्ग चौक से सफदरजंग रोड, कमाल अतातुर्क मार्ग, सिमोन बोलीवर मार्ग होते हुए वंदे मातरम मार्ग, शंकर रोड और पार्क स्ट्रीट जाएंगी. मंडी हाउस से फिरोजशाह रोड होते हुए कनॉट प्लेस, बाराखंबा रोड, शिवाजी स्टेडियम तक बसें जा सकती हैं. वहीं वापसी में यह बसें कस्तूरबा गांधी मार्ग एवं बराखम्बा रोड होते हुए जाएंगी.

दो मेट्रो स्टेशन सुरक्षा कारणों से रहेंगे बंद
पुलिस के अनुसार सुरक्षा कारणों से दो मेट्रो स्टेशनों को समारोह के दौरान बंद रखने का फैसला किया गया है. दोपहर 2 बजे से लेकर शाम 6:30 बजे तक उद्योग भवन और केंद्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशन यात्रियों के लिए बंद रहेंगे. यहां पर अंदर जाने या बाहर निकलने की अनुमति नहीं होगी. केंद्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशन पर येलो लाइन और वॉयलेट लाइन के बीच इंटरचेंज की सुविधा यात्रियों के लिए रहेगी.

ट्रैफिक पुलिस के संयुक्त आयुक्त विवेक किशोर ने वाहन चालकों से अपील की है कि वह यातायात नियमों का पालन करें और रास्ते पर खड़े ट्रैफिक पुलिसकर्मी द्वारा बताए गए मार्ग का इस्तेमाल करें. दिल्ली पुलिस अपने फेसबुक पेज और टि्वटर हैंडल से भी लगातार अपडेट जारी करेगी. उन्होंने लोगों से यह भी अपील की है कि अगर किसी संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति को देखें तो तुरंत पास में मौजूद पुलिसकर्मियों को इसकी जानकारी दें.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.