ETV Bharat / city

दिल्ली के साउथ वेस्ट में हुई बारिश, फ्लाईओवर पर लगा जाम

author img

By

Published : Aug 20, 2022, 10:49 PM IST

शनिवार दोपहर साउथ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट के पालम इलाके में शुरू हुई बारिश से जहां लोगों को सुहाने मौसम और गर्मी से राहत मिली, वहीं दूसरी तरफ बारिश शुरू होते ही सड़क पर ट्रैफिक जाम लगना भी शुरू हो गया है.

delhi update news
बारिश के बाद जाम की समस्या

नई दिल्ली : भले ही सावन का महीना निकल गया हो लेकिन दिल्ली में पूरी तरह से मानसून आना अभी बाकी है. दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में रुक-रुक कर बारिश होती है. जिस इलाके में बारिश होती है वहां के लोगों के लिए तो राहत होती है, लेकिन जिन इलाकों में बारिश नहीं होती है वहां अभी भी गर्मी और उमस से लोगों का हाल बुरा है. दोपहर में साउथ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट के पालम इलाके में शुरू हुई बारिश से जहां लोगों को सुहाने मौसम और गर्मी से राहत मिली, वहीं दूसरी तरफ बारिश शुरू होते ही सड़क पर ट्रैफिक जाम लगना भी शुरू हो गया है.

यह तस्वीर द्वारका और दक्षिण पश्चिम दिल्ली के धौला कुआं को जोड़ने वाले पालम रोड की है, जिनमें आप देख सकते हैं कि किस तरह पालम सड़क पर ही नहीं बल्कि पालम फ्लाईओवर के ऊपर गाड़ियां धीरे-धीरे सरक रही है. क्योंकि बारिश शुरु होने के कारण आगे कई जगह सड़क पर धीरे-धीरे पानी जमा होने लगा. इसके वजह से गाड़ियों की रफ्तार पर ब्रेक लग गया. दोपहर में जब यह हालत है तो बारिश शाम के समय हुई तो निश्चित तौर पर दिल्ली के कई इलाकों में जाम की भयानक स्थिति बन सकती है.

बारिश के बाद जाम की समस्या
बता दें कि जब भी दिल्ली के जिन भी इलाकों में बारिश होती है वहां की स्थिति कुछ ही देर में खराब हो जाती है. सड़क पर जल जमाव हो जाता है. जल जमाव से से ट्रैफिक की भयंकर स्थिति उत्पन्न हो जाती है. फिर उस ट्रैफिक जाम को खत्म होने में कई घंटे लग जाते हैं. पिछले दिनों पहले हुई बारिश के बाद दिल्ली के कई इलाकों में जल जमाव के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.