ETV Bharat / city

दिल्ली में बारिश से ट्रैफिक प्रभावित, जानिए किस रूट पर है ज्यादा समस्या

author img

By

Published : Oct 18, 2021, 9:44 AM IST

राजधानी में बारिश से जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. दिल्ली में सुबह से ही बारिश हो रही है. बारिश की वजह से लोगों को जगह-जगह ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ रहा है.

लोगों को जगह-जगह ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ रहा है
लोगों को जगह-जगह ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ रहा है

नई दिल्ली : दिल्ली में रविवार दोपहर से शुरू हुई बारिश देर रात तक रुक-रुक कर होती रही. वहीं, सुबह से फिर दिल्ली में बूंदाबांदी हो रही है. निरंतर बारिश से कई इलाकों में जलभराव की समस्या सामने आ गई है. इसका असर सबसे ज्यादा ट्रैफिक पर दिखाई दे रहा है. वेस्ट दिल्ली के रिंग रोड इलाके में कुछ जगहों पर पानी भर गया, जिसके कारण ट्रैफिक पर भी असर दिखा और पंजाबी बाग से धौला कुआं की तरफ जाने वाली सड़क पर ट्रैफिक काफी धीमी रफ्तार से चलती दिखाई दी.

राजा गार्डन चौक पर भी जलभराव देखने को मिला. हालांकि, सड़कों पर गाड़ियां भी काफी संख्या में दिख रही थी, लेकिन बारिश और जलभराव के कारण इनकी रफ्तार थम गई. धौला कुआं से राजौरी गार्डन आने वाली सड़क पर ट्रैफिक सामान्य रूप से चल रहा है.

इसे भी पढ़ें:फिर भीगी दिल्ली, जमकर बरसे बादल

इसे भी पढ़ें: राजधानी में आज भी होगी बारिश, तापमान में आएगी गिरावट

मौसम विभाग ने अभी कुछ दिन और बारिश की संभावना जताई है. ऐसे में जहां अक्टूबर की पहली बारिश से ठंड का आगमन हो गया, वहीं अगर बारिश और होती है तो ठंड भी और बढ़ जाएगा. साथ ही सड़कों पर भी लोगों को परेशानियां झेलनी पड़ेंगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.