ETV Bharat / city

दिल्ली में पॉल्यूशन सर्टिफिकेट नहीं बनवानेवाले को नहीं मिलेगा पेट्रोल-डीजल, पढ़िए Top Ten News at 5PM

author img

By

Published : Oct 1, 2022, 5:04 PM IST

दिल्लीवासी 25 अक्टूबर तक बनवा लें पॉल्यूशन सर्टिफिकेट, नहीं तो पेट्रोल-डीजल नहीं मिलेगा, खड़गे ने राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष से दिया इस्तीफा और गाजियाबाद में झूलते समय बच्चों का झूला टूटा, 4 घायल जैसी कई बड़ी खबरें बस एक क्लिक में...

Etv Bharat
Etv Bharat

  • दिल्लीवाले ध्यान दें... 25 अक्टूबर तक गाड़ी का बनवा लें पॉल्यूशन सर्टिफिकेट, वरना नहीं मिलेगा पेट्रोल और डीजल

दिल्ली के वाहन चालक सावधान हो जाएं. यदि आपकी गाड़ी का वैध प्रदूषण नियंत्रण प्रमाण पत्र (pollution control certificate) नहीं है तो इसी महीने से आपको उसे चलाने के लिए पेट्रोल और डीजल नहीं मिलेगा. दिल्ली सरकार ने निर्णय लिया है कि ऐसे वाहनों को 25 अक्टूबर से दिल्ली के पेट्रोल पंप पर पेट्रोल और डीजल नहीं दिया जाएगा.

  • King of Cong: खड़गे ने राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष से दिया इस्तीफा, अब दौड़ में ये नेता

वरिष्ठ कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपना त्यागपत्र कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को भेज दिया है. उन्होंने यह कदम मई में उदयपुर में आयोजित 'चिंतन शिविर' में तय एक व्यक्ति एक पद के सिद्धांत के अनुरूप उठाया है.

  • गाजियाबाद में झूलते समय बच्चों का झूला टूटा, 4 घायल

गाजियाबाद के रामलीला मैदान में बच्चों के झूला झूलते समय एक ट्रॉली टूट गई. इसमें दो महिलाएं और दो बच्चे सवार थे, जो घायल हो गए. चारों को स्थानीय अस्पताल में एडमिट कराया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

  • डूसिब की खाली जमीनों और भवनों का ऑडिट कराएगी दिल्ली सरकार

दिल्ली सरकार ने डूसिब की खाली जमीनों और भवनों का ऑडिट (audit of vacant lands and buildings of dusib) करवाएगी. उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने अधिकारियों को इसके लिए आदेश दिया है. इससे सरकारी जमीन पर अतिक्रमण को रोकने में सुविधा होगी.

  • मार्गदर्शी चिटफंड के 60 साल पूरे, चेयरमैन रामोजी राव ने केक काट मनाया जश्न

साल 1962 में सिर्फ दो कर्मचारियों के साथ शुरू हुई 'मार्गदर्शी चिटफंड' कंपनी आज यह 4 हजार 300 कर्मचारियों और 108 शाखाओं के साथ एक अग्रणी कंपनी बनकर उभरी है. तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के साथ-साथ तमिलनाडु और कर्नाटक में भी इस कंपनी ने बेहतरीन प्रतिष्ठा अर्जित की है.

  • Congress President election: केएन त्रिपाठी का नामांकन पत्र खारिज, मुकाबला खड़गे बनाम थरूर

कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव (Congress President poll) को लेकर कांग्रेस नेता मधुसूदन मिस्त्री (Congress leader Madhusudan Mistry) ने कहा कि स्क्रूटनी कमेटी ने हस्ताक्षर के मुद्दों के कारण 4 फॉर्म को खारिज कर दिया है. इनमें केएन त्रिपाठी (KN Tripathi) का फॉर्म भी शामिल है. पद के दावेदारों में खड़गे और थरूर बचे हैं.

  • सूरत में 'रिवर्स बैंक ऑफ इंडिया' के 25.80 करोड़ के जाली नोट जब्त

गुजरात में 25.8 करोड़ रुपये के नकली नोट (Fake Notes) बरामद किए गए हैं. इन नोटों पर 'रिवर्स बैंक ऑफ इंडिया' लिखा है. पुलिस ने कहा कि ये फर्जी नोट फिल्मों में इस्तेमाल के लिए मुंबई ले जाए जा रहे थे. हालांकि फिर भी जांच की जा रही है.

  • इन 13 शहरों से शुरुआत होगी 5G सेवा की, इंटरनेट स्पीड में अभी इस रैंक पर है भारत

देश के सभी महानगरों समेत 13 शहरों के लोग 5G सेवा का आनंद ले पाएंगे. जब Digital Connectivity की बात आती है- क्षमता और गुणवत्ता दोनों के मामले में दुनिया वास्तविक उच्च गति की खोज में आक्रामक रूप से आगे बढ़ रही है. पिछले 5 वर्षो में 31% सीएजीआर के साथ मोबाइल डेटा की खपत प्रति उपयोगकर्ता प्रति माह 17GB तक पहुंच गई है. वीडियो Downloads और Streaming में आज हमारे Data traffic का लगभग 70% हिस्सा है.

  • आज से बदल जायेंगे क्रिकेट के ये नियम, टी20 वर्ल्ड कप में दिखेंगे कई बदलाव

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने क्रिकेट के पुराने नियमों में संशोधन के साथ लागू करने का एलान कर दिया है. नए नियम 1 अक्टूबर 2022 से लागू होंगे.

  • यूपीआई लेनदेन सितंबर में तीन फीसदी बढ़कर 6.78 अरब पहुंचा

एनपीसीआई के आंकड़ों के अनुसार, सितंबर में यूपीआई के जरिए 678 करोड़ लेनदेन (UPI Transactions) हुए और इनका मूल्य 11.16 लाख करोड़ रुपये रहा, जो अगस्त में 10.73 लाख करोड़ रुपये था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.