ETV Bharat / city

मनी लॉन्ड्रिंग केस में पूछताछ के लिए EOW दफ्तर पहुंची जैकलीन, पढ़िए Top Ten at 5PM

author img

By

Published : Sep 19, 2022, 5:04 PM IST

5 दिन में दूसरी बार मनी लॉन्ड्रिंग केस में पूछताछ के लिए EOW दफ्तर पहुंची एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज, सुखबीर बादल का चौंकाने वाला खुलासा, इस वजह से प्लेन से उतारे गए CM भगवंत मान!, दिल्ली में बहू ने सास ससुर के बनाए अश्लील वीडियो जैसी देश और दिल्ली की 10 बड़ी खबरें पढ़िए बस एक क्लिक में...

Etv Bharat
Etv Bharat

  • 5 दिन में दूसरी बार मनी लॉन्ड्रिंग केस में पूछताछ के लिए EOW दफ्तर पहुंची एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज

एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज सुकेश चंद्रशेखर मनी लॉन्ड्रिंग केस में पूछताछ के लिए दूसरी बार ईओडब्ल्यू दफ्तर पहुंची है. इससे पहले बुधवार को उनसे करीब आठ घंटे तक पूछताछ हुई थी. कहा जा रहा है कि उस वक्त 100 सवाल किए गए थे.

  • सुखबीर बादल का चौंकाने वाला खुलासा, इस वजह से प्लेन से उतारे गए CM भगवंत मान!

शिअद के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने पंजाब सीएम भगवंत मान को लेकर चौंकाने वाला दावा किया है. उन्होंने कहा कि भगवंत मान को लुफ्थांसा एयरलाइंस ने फ्लाइट से इस वजह से उतार दिया क्योंकि वह नशे में धुत थे. उन्होंने इतनी पी रखी थी कि वे खड़े भी नहीं हो पा रहे थे.

  • दिल्ली में बहू ने सास ससुर के बनाए अश्लील वीडियो, घर से लाखों की ज्वेलरी और कैश लेकर फरार

लक्ष्मी नगर इलाके में आरोपी बहू ने अपने भाई और प्रेमी के साथ मिलकर अपने सास-ससुर का अश्लील वीडियो बनाया और घर से लाखों की ज्वेलरी और कैश लेकर फरार हो गई. महिला के भाई ने पीड़ित के बुजुर्ग परिजनों के अश्लील वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर देने की धमकी दी.

  • AAP विधायक वीरेंद्र सिंह कादियान की बढ़ी मुश्किलें, SC/ST सहित कई धाराओं में FIR दर्ज

आम आदमी पार्टी की मुश्किलें कम नहीं हो रही है. अब दिल्ली कैंट से आप विधायक वीरेंद्र सिंह कादियान के खिलाफ SC/ST सहित कई धाराओं में FIR दर्ज (FIR against AAP MLA Virendra Singh Kadian) कराई गई है. उन पर पार्टी के ही एक कार्यकर्ता पर जान से मारने की धमकी देने और जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल करने के आरोप लगे हैं.

  • अयोध्या में भगवान राम से पहले बना CM योगी का मंदिर, रोज होती है पूजा

अयोध्या में सीएम योगी के समर्थक ने उनके मंदिर (CM Yogi temple built in Ayodhya) का निर्माण कराया है. मंदिर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रतिमा स्थापित कर उनकी पूजा की जाती है.

  • कौसर इमाम सिद्दीकी के यहां से मिली लाल डायरी से खुले कई राज

आप विधायक अमानतुल्लाह खान के करीबी कौसर इमाम सिद्दीकी के यहां छापेमारी में एक लाल डायरी मिली है जिससे कई राज खुले हैं. करोड़ों की लेनदेन (transactions of Millions) का पता चला है.कौसर इमाम सिद्दीकी के यहां से 12 लाख रुपये कैश और बिना लाइसेंस की पिस्टल और कारतूस (Unlicensed pistols and cartridges) भी मिले हैं. कौसर इमाम सिद्दीकी उर्फ लड्डन अभी फरार है.

  • दिल्ली हाईकोर्ट ने महिला हॉकी खिलाड़ी गुरजीत कौर की मेडिकल रिपोर्ट छापने पर लगाई रोक

दिल्ली हाईकोर्ट ने हार्पर कॉलिंस इंडिया और भारतीय महिला हॉकी टीम के पूर्व कोच शोर्ड मारिन को उनकी आगामी किताब में भारतीय महिला हाकी खिलाड़ी गुरजीत कौर की चिकित्सा संबंधी किसी भी जानकारी को पब्लिश करने पर रोक लगाई है. (Ban on printing Gurjit Kaur medical report).

  • अडाणी की सर्वाधिक लाभप्रद सीमेंट विनिर्माता बनने की तैयारी

अरबपति कारोबारी गौतम अडाणी ने कहा कि उनके समूह ने सीमेंट विनिर्माण क्षमता को दोगुना करने और देश में सर्वाधिक लाभप्रद विनिर्माता बनने की योजना बनाई है.

  • शुरुआती कारोबार में गिरावट के बाद बाजार ने की वापसी

शुरुआती कारोबार में 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 299.15 अंक गिरकर 58,541.64 पर आ गया, जबकि एनएसई निफ्टी 89.85 अंक टूटकर 17,441 पर था.

  • महसा अमिनी की मौत पर भड़की ईरानी महिलाएं, कटवाए बाल, जलाए हिजाब

महसा अमिनी की मौत के खिलाफ ईरानी महिलाओं ने किया विरोध. बाल कटवाए और जलाए हिजाब.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.