ETV Bharat / city

साइबर ठगी के लिए हिमाचल प्रदेश के CM जयराम के प्रोफाइल फोटो का इस्तेमाल, पढ़िए Top Ten at 11AM

author img

By

Published : Aug 2, 2022, 11:08 AM IST

अब तक की 10 बड़ी खबरें
अब तक की 10 बड़ी खबरें

साइबर ठगी के लिए CM जयराम के प्रोफाइल फोटो का इस्तेमाल, Monsoon Session 2022: राज्यसभा में महंगाई के मुद्दे पर चर्चा होगी, कमिश्नर ने दिया पुलिस फोर्स को संदेश, मिलकर करेंगे चुनौतियों का सामना जैसी कई बड़ी खबरें बस एक क्लिक में...

  • साइबर ठगी के लिए CM जयराम के प्रोफाइल फोटो का इस्तेमाल, ठगों ने सीएम के परिचित को WhatsApp चैट कर की पैसों की मांग

हिमाचल प्रदेश में साइबर शातिर ठगी करने के नए-नए तरीके अपना रहे हैं. ताजा मामला व्हाट्सएप में सीएम जयराम ठाकुर की प्रोफाइल फोटो लगाकर रुपयों की मांग कर रहे थे, लेकिन ठगों ने सीएम जयराम के परिचित को ही Whatsapp चैट कर रुपयों की मांग कर दी, लेकिन परिचित सीएम का नंबर जानता था. जिसके बाद ठगों की पूरी पोल खुल गई. पढ़ें पूरी खबर...

  • Monsoon Session 2022: राज्यसभा में महंगाई के मुद्दे पर चर्चा होगी

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण चर्चा के अंत में जवाब देंगी. उच्च सदन ने विपक्षी बेंचों से नियमित रूप से व्यवधान देखा है जो मूल्यवृद्धि और अन्य मुद्दों पर चर्चा की मांग कर रहे हैं.

  • यमुना के पानी में कितना माइक्रोप्लास्टिक, पर्यावरण विभाग लगाएगा पता

दिल्ली में यमुना नदि का पानी दिन पर दिन जहरीला होता जा रहा है. यमुना के पानी में जहरीले रसायन, प्रदूषण और कचरे की वजह से हर साल झाग की समस्या देखी जा सकती है. इसी को लेकर दिल्ली सरकार के पर्यावरण विभाग ने यमुना में झाग, भूजल व यमुना के पानी में माइक्रोप्लॉस्टिक की मौजूदगी और सिंगल यूज प्लास्टिक पर तीन अलग-अलग शोध कराने की योजना तैयार की है.

  • कमिश्नर ने दिया पुलिस फोर्स को संदेश, मिलकर करेंगे चुनौतियों का सामना

सोमवार को संयज अरोड़ ने दिल्ली के नए पुलिस कमिश्नर के तौर पर पद ग्रहण कर दिया है. पद ग्रहण करने के बाद संजय अरोड़ा ने पुलिस फोर्स के लिए एक वीडियो संदेश जारी किया है. उन्होंने वीडियो संदेश में दिल्ली पुलिस की सराहना की है, साथ ही मिलकर सभी चुनौतियों का सामने करने की बात कही है.

  • प्रधानमंत्री ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट की 'डिस्प्ले' तस्वीर पर तिरंगा लगाया

पीएम नरेंद्र मोदी ने लोगो से अपने सोशल मीडिया अकाउंट की ‘डिस्प्ले’ तस्वीर पर ‘तिरंगा’ लगाने का आग्रह किया.

  • चाइनीज मांझे के खिलाफ पुलिस की सख्ती, 18 दुकानदारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

राजधानी दिल्ली में पिछले दिनों चाइनीज मांझे से हुए कुछ हादसे के बाद पुलिस ने सख्ती दिखानी शुरू कर दी है. इसी क्रम में पश्चिमी दिल्ली के अलग-अलग थाना इलाकों में चाइनीज मांझा बेचने वाले 18 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

  • अल-जवाहिरी का खात्मा : चार महीने तक CIA और बाइडेन ने की प्लानिंग

संयुक्त राज्य अमेरिका ने अल-कायदा के नेता और दुनिया के सबसे वांछित आतंकवादियों में से एक अयमान अल-जवाहिरी को मार डाला है. जिसने समूह के संस्थापक ओसामा बिन लादेन के साथ 11 सितंबर, 2001 के हमलों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. पढ़ें कैसे और कितने समय से सीआईए रख रही थी नजर...

  • पाक सेना के हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने की आशंका, दो सीनियर कमांडर समेत छह लोग थे सवार

पाकिस्तान सेना के एक हेलीकॉप्टर के सोमवार को अशांत बलूचिस्तान प्रांत में बाढ़ राहत अभियान पर जाते समय दुर्घटनाग्रस्त होने की आशंका है.

  • जानें क्यों शाहरुख खान वडोदरा रेलवे स्टेशन पर लगवाएंगे आरओ प्लांट

फिल्म अभिनेता शाहरुख खान की ओर से वडोदरा रेलवे स्टेशन पर शुद्ध पेयजल को लेकर आरओ प्लांट लगवाने के लिए 23 लाख रुपये का चेक जारी किया गया है.

  • 18 पैसे की मजबूती के साथ रुपया चार सप्ताह के उच्चस्तर पर

भारतीय रुपया सोमवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 79.06 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ. कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट और निवेशकों की जोखिम लेने की धारणा में सुधार इसका प्रमुख कारण रहा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.