ETV Bharat / city

जामा मस्जिद पर हुए प्रदर्शन को लेकर दर्ज हुई एफआईआर, पढ़िए Top Ten at 11AM

author img

By

Published : Jun 11, 2022, 11:06 AM IST

Top Ten News
Top Ten News

देश और दिल्ली की क्या है बड़ी खबर. राजनीतिक गलियारों में किस तरह मची है हलचल...कौन सी खबर हो रही ट्रेंड. केंद्र और दिल्ली सरकार ने क्या कुछ किया नया. पढ़ें सुबह 11 बजे तक की बड़ी खबरें..

  • जामा मस्जिद पर हुए प्रदर्शन को लेकर दर्ज हुई एफआईआर

दिल्ली स्थित जामा मस्जिद के बाहर जुमे की नमाज के बाद नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी के लिए प्रदर्शन मामले में दिल्ली पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है. पुलिस ने प्रदर्शकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. हालांकि, अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

  • रोहित जोशी की रेप मामले में पुलिस के समक्ष पेशी, जांच अधिकारी करेंगे पूछताछ

दुष्कर्म के मामले में आरोपी बनाये गए राजस्थान के मंत्री के बेटे रोहित जोशी की शनिवार को जांच अधिकारी के समक्ष दिल्ली में पेशी होगी.

  • 50 दिन से महाठग कर रहा जेल में भूख हड़ताल, पत्नी से मिलने की डिमांड

तिहाड़ जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर पत्नी से मिलने के लिए 50 दिन से भूख हड़ताल पर है. यहां उसे ड्रिप लगाकर रखा गया है.

  • दिल्ली के ब्रह्म शक्ति हॉस्पिटल में आग, मरीज की मौत

दिल्ली के रोहिणी के ब्रह्म शक्ति अस्पताल के आईसीयू वार्ड में आग लगने से एक मरीज की मौत हो गई. आग पर काबू पा लिया गया है.

  • डीयू स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग इन छात्रों के लिए परीक्षा दोबारा होगी

दिल्ली विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग के चौथे और छठे सेमेस्टर के छात्रों की परीक्षा चल रही है. बीते गुरुवार (9 जून) को बड़ी संख्या में छात्रों की मेट्रो में आई तकनीकी खराबी की वजह से परीक्षा छूट गई थी. जिन परिक्षार्थियों की परीक्षा छूट गई है उन छात्रों के लिए दोबारा परीक्षा आयोजित की जाएगी.

  • IMA की पासिंग आउट परेड संपन्न, देश को मिले 288 जांबाज

भारतीय सैन्य अकादमी (आइएमए) में पासिंग आउट परेड संपन्न हो गई है. जिसके बाद देश-विदेश के जेंटलमैन कैडेट बतौर अधिकारी अपने-अपने देश की सेना का अभिन्न अंग बन गए हैं. इस बार भारतीय सेना को 288 अधिकारी मिले हैं. वहीं, मित्र राष्ट्रों के 89 जीसी भी पास आउट हुए.

  • जन्मदिन विशेष : आज बिहार के पूर्व CM लालू यादव का 75वां जन्मदिन

आज यानी 11 जून को लालू प्रसाद यादव का 75वां जन्मदिन (Today Lalu Yadav Birthday) हैं. कार्यकर्ताओं की ओर से आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव का जन्मदिन धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस दिन को आरजेडी न्याय सद्भावना दिवस के रूप में मना रही है. लालू प्रसाद के 75 वें जन्मदिन पर 75 किलो लड्डू भी बांटे जा रहे हैं. आइए उनके राजनीतिक सफर सहित कुछ उनके अनछुए पहलू को भी जान लेते हैं. पढ़ें पूरी खबर

  • गाजियाबाद में आफत में सांसें, डार्क रेड जोन में लोनी का AQI, जून में दिसम्बर जैसा वायु प्रदूषण

दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. गाजियाबाद में एयर क्वालिटी इंडेक्स रेड जोन (अत्यंत खराब श्रेणी) में दर्ज किया गया गया है. गाजियाबाद का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 336 दर्ज किया गया है.

  • 44.7 डिग्री सेल्सियस पहुंचा दिल्ली का तापमान, मानसून आने में लगेगा थोड़ा और समय

राजधानी दिल्ली में भीषण गर्मी के साथ ही हीट वेव का दौर बदस्तूर जारी है, जिसके चलते लोगों की परेशानी कई गुना बढ़ गई है. मौसम विभाग द्वारा दिल्ली के तापमान 44.7 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान जताया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.