ETV Bharat / city

यहां देखें दिल्ली की 10 बड़ी खबरें @3 PM

author img

By

Published : May 11, 2021, 3:01 PM IST

देश व दिल्ली में अब तक क्या रही सुर्खियां, कहां-कहां मिले सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव, कहां लगा नाइट कर्फ्यू, किन मुद्दों पर जारी है सियासत. जानिए एक नजर में.

TOP NEWS OF DELHI TILL 3 PM
दिल्ली की 10 बड़ी खबरें @3 PM

  • सीएम केजरीवाल का केंद्र को सुझाव: वैक्सीन बनाने वाली सभी कम्पनियों को दें फॉर्मूला

वैक्सीन की किल्लत के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र को सुझाव दिया है कि इसका फार्मूला, देश की उन सभी कम्पनियों को दिया जाए, जो वैक्सीन का उत्पादन कर सकती हैं. मुख्यमंत्री ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान वैक्सीन की कमी का जिक्र करते हुए यह बात कही.

  • GTB अस्पताल के रेजिडेंट डॉक्टर की दिमाग की नस फटने से मौत, 6 घंटे पहले कराया था कोविड टेस्ट

दिल्ली में कोरोना का कहर लगातार जारी है. इसी बीच दिल्ली के दिलशाद गार्डन स्थित जीटीबी अस्पताल के एक रेजिडेंट डॉक्टर की दिमाग की नस फटने से मौत हो गई.

  • ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को पकड़ा

ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी के मामले में दिल्ली पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. सभी आरोपी दिल्ली और हरियाणा के रहने वाले बताए जा रहे हैं.

  • गुरुग्राम: 15 करोड़ की धोखाधड़ी के आरोप में दो बेटों समेत आरटीआई एक्टिविस्ट गिरफ्तार

गुरुग्राम के जाने माने RTI एक्टिविस्ट हरिन्द्र ढींगरा और उसके दो बेटों को पुलिस ने 15 करोड़ की धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार किया है.

  • साकेत: लॉकडाउन में पुलिस सख्त, बेवजह निकलने वालों पर कसी जा रही नकेल

राजधानी दिल्ली में कोरोना की रफ्तार को कम करने के लिए लॉकडाउन 17 मई तक जारी है. जिसमें कई अन्य पाबंदिया भी लागू है. ऐसे में दक्षिणी दिल्ली के साकेत इलाके में पुलिस काफी मुस्तैद नजर आ रही है.

  • ग्रेटर नोएडा: GIMS ने बढ़ाई कैपेसिटी, 100 बेड की अतिरिक्त व्यवस्था

ग्रेटर नोएडा के राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान में कोविड मरीजों के लिए 100 अतिरिक्त बेड की शुरुआत की गई है. डॉक्टर्स फॉर यू एचसीएल फाउंडेशन के सहयोग से बेड और मेडिकल उपकरणों की व्यवस्था की गई है.

  • कैलाश सांकला कर रहे लोगों की मदद, लॉकडाउन में हर रोज लोगों तक पहुंचा रहे हैं खाना

कोरोना महामारी के इस भयावह रूप के बीच में जमीनी स्तर पर उतरकर पंजाबी बाग के पार्षद कैलाश सांकला लगातार स्थानीय लोगों की मदद कर रहे हैं. वह 25 अप्रैल से लगातार लोगों को भोजन मुहैया करा रहे हैं.

  • आयानगर: श्मशान घाट में भर रहा सीवर का गंदा पानी, प्रशासन बेखबर

दक्षिणी दिल्ली के आयानगर स्थित श्मशान घाट में सीवर का गंदा पानी भरने से गंदगी के हालात बने हुए हैं, जिसको लेकर प्रशासन पूरी तरह उदासीन बना हुआ है.

  • दिल्ली: ऑटो चालकों को 5 हजार की आर्थिक सहायता, पिछले 1 सप्ताह से नहीं हो रहा रजिस्ट्रेशन

दिल्ली सरकार ने ऑटो, रिक्शा, टैक्सी आदि चालकों को 5000 रुपये की वित्तीय सहायता देने का भी एलान किया था, लेकिन कुछ ऑटो चालकों का कहना है कि वह वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन ही नहीं कर पा रहे हैं.

  • रेमेडेसीवर की कालाबाज़ारी के आरोप में 2 गिरफ्तार, 4 इंजेक्शन बरामद

दिल्ली में बाबा हरिदास नगर पुलिस ने रेमेडेसीवर इंजेक्शन की कालाबाज़ारी करने के आरोप में 2 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से पुलिस ने 4 रेमेडेसीवर इंजेक्शन भी बरामद किए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.