ETV Bharat / city

Delhi News Updates- 9 बजे तक की 10 बड़ी खबरें

author img

By

Published : Jun 1, 2021, 9:05 AM IST

TOP DELHI NEWS UPDATES
9 बजे तक की 10 बड़ी खबरें

देश की राजधानी दिल्ली में अब तक क्या रही सुर्खियां (Delhi News Updates), कहां-कहां मिले सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव (Delhi Corona News), कहां हुई कोरोना से मौत, किसान और किन मुद्दों पर जारी है सियासत. जानिए एक नजर में...

  • डब्ल्यूएचओ ने भारत में पाए गए वायरस के स्वरूपों को 'कप्पा' और 'डेल्टा' नाम दिया

भारत में पाए गए कोरोना वायरस के स्वरूपों बी.1.617.1 और बी.1.617.2 को विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कप्पा और डेल्टा नाम दिया है. डब्ल्यूएचओ का कहना है कि आसानी से पहचाने जाने के लिए नामकरण किया गया है.

  • पंजाब कांग्रेस में अंतर्कलह पर नेताओं की दिल्ली दौड़, जानें वजह

कोरोना संकट के बीच पंजाब की राजनीति में भूचाल आ गया है. अगले साल राज्य में विधानसभा चुनाव के होने से पहले ही कांग्रेस पार्टी में कई विधायकों ने मोर्चा खोल दिया है. जिसके बाद अब विधायकों को दिल्ली तलब किया गया है.

  • Delhi Corona: मई में गई 8 हजार से ज्यादा की जान, 31 दिन में साढ़े 5 महीने जितनी मौत

मई महीना बीत चुका है और इस बीतते महीने के साथ ही दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर 1 फीसदी से नीचे आ चुकी है, लेकिन कोरोना से मौत के मामले में यह यह महीना दिल्ली के लिए काफी गम्भीर रहा है. बीते 31 दिनों में ही 8 हजार से ज्यादा लोग कोरोना से जान गंवा चुके हैं.

  • Delhi Unlock: बाजार न खोलने पर केजरीवाल सरकार से नाराज व्यापारी

दिल्ली में सोमवार से निर्माण कार्य और फैक्ट्रियों को (Unlock Delhi) खोलने के आदेश दिए गए हैं. वहीं बाजार, दुकान से जुड़े लोग (Delhi shopkeepers) सकार के इस फैसले से नाराज लग रहे हैं.

  • Delhi Earthquake: रोहिणी में भूकंप के झटके, घरों से बाहर निकले लोग

भूकंप के झटकों ने एक बार फिर देश की राजधानी दिल्ली को हिला दिया है. भूकंप के कारण लोग घरों से बाहर निकल गए.

  • Delhi Unlock: पहले दिन फैक्ट्रियों से नदारद मजदूर, फैक्ट्री मालिक परेशान

दिल्ली (delhi) में अनलॉक-1 (delhi unlock 1) के पहले दिन फैक्ट्रियां तो खुल (factories open) गईं, लेकिन फैक्ट्रियों से मजदूर नदारद (Workers absent factories) दिखे. देखिए ये रिपोर्ट...

  • Delhi rains: देर रात हुई झमाझम बारिश, जानिए अगले 2 दिन कैसा रहेगा दिल्ली का मिजाज

दिल्ली-NCR में देर रात हुई झमाझम बारिश (Delhi rains) ने मौसम सुहाना बना दिया है. बारिश से जहां एक ओर लोगों को गर्मी से राहत मिली वहीं कई पेड़ टूटकर गिर गए. मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार और बुधवार को भी बारिश की संभावना है.

  • Delhi Fuel Price: 3 दिन से लगातार बढ़ रहे पेट्रोल-डीजल के भाव, जानिए क्या है CNG का रेट

घरेलू बाजार में पेट्रोल और डीजल (Delhi Fuel Price) के दामों में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहे हैं. आज दोनों ईंधनों के दाम में फिर से बढ़ोतरी हुई है (Delhi Fuel Price Hike), जबकि CNG के रेट में कोई बदलाव नहीं आए हैं.

  • अंतरराष्ट्रीय बाल रक्षा दिवस: देश और दिल्ली में बाल सुरक्षा को लेकर क्या है स्थिति, जानें 10 खास बातें

आज अंतरराष्ट्रीय बाल रक्षा दिवस (International Day for Protection of Children) है. देश के साथ दिल्ली में बाल रक्षा को लेकर क्या काम हो रहे हैं. बाल रक्षा दिवस से जुड़ी 10 खास बातें...

  • Delhi Vaccination Update: दिल्ली में अब तक कितने लोगों को लगी वैक्सीन, जानिए जिलेवार

कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए पूरे देश सहित दिल्ली में भी कोरोना वैक्सीनेशन (corona vaccination) जारी है. इसमें हर दिन भारी संख्या में लोग टीकाकरण केंद्रों (vaccination center) पर पहुंचकर टीका लगवा रहे हैं. ऐसे में ये जानना जरूरी है कि दिल्ली के अलग-अलग जिलों में कितने लोगों को वैक्सीन (vaccine) लगी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.