ETV Bharat / city

रूस ने यूक्रेन पर हमले की तारीख तय की, पढ़िए सुबह 11 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...

author img

By

Published : Feb 15, 2022, 11:03 AM IST

16 फरवरी को रूस करेगा यूक्रेन पर हमला, अहमदाबाद विस्फोट मामला पर स्पेशल जज बचाव पक्ष की दलील सुनेंगे, लालू प्रसाद के लिए आज का दिन अहम और किन मुद्दों पर जारी है राजनीति. देखिए बड़ी खबरें

top 10 news of delhi and india
top 10 news of delhi and india

  • 16 फरवरी को रूस करेगा यूक्रेन पर हमला : व्लादिमीर जेलेंस्की

इस मामले पर व्हाइट हाउस ने कहा कि यूक्रेन को लेकर रूस के मौजूदा खतरे पर भारत सहित सहयोगियों के साथ अमेरिका मिलकर काम कर रहा है. वहीं, पेंटागन (अमेरिकी रक्षा विभाग का दफ्तर) के प्रवक्ता ने कहा, अमेरिका अब भी नहीं मानता कि पुतिन ने हमला करने का फैसला किया है, लेकिन संभव है कि वह बिना किसी चेतावनी के आगे बढ़ सकता है.

  • दिल्ली में छेड़खानी : विरोध करने पर भाई और उसके साले को मारा चाकू

वजीरपुर इंडस्ट्रियल एरिया में छेड़खानी का विरोध करने पर बदमाशों ने चाकू से हमला कर दिया. बहन के साथ छेड़खानी का विरोध करने पर लड़की के भाई और उसके साले को बदमाशों ने चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. बदमाशों ने दोनों के चेहरे पर चाकू से कई वार किए. लड़की के भाई और उसके साले ने लड़की के साथ छेड़छाड़ का विरोध किया था. दोनों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

  • अहमदाबाद विस्फोट मामला : स्पेशल जज बचाव पक्ष की दलील सुनेंगे

अहमदाबाद में 2008 में हुए सिलसिलेवार विस्फोट मामले (2008 Ahmedabad serial bomb blasts case) में अभियोजन पक्ष ने सजा की अवधि पर दलील पूरी की. विशेष सरकारी वकील सुधीर ब्रह्मभट्ट ने बताया कि विशेष न्यायाधीश ए आर पटेल मंगलवार यानी की आज बचाव पक्ष की दलील सुनेंगे. गौरतलब है कि 26 जुलाई 2008 को 70 मिनट के अंदर हुए सिलसिलेवार विस्फोटों में 56 लोग मारे गये थे और 200 से अधिक लोग घायल हो गये थे.

  • चारा घोटाला केस: लालू प्रसाद के लिए आज का दिन अहम, होगा मंगल या जाना होगा जेल, पढ़ें ये रिपोर्ट

चारा घोटाला के सबसे बड़े मामले में सीबीआई की विशेष अदालत आज फैसला सुनाने जा रही है. करीब 26 वर्षों तक चली कानूनी लड़ाई के बाद अदालत द्वारा सुनाये जाने वाले फैसले पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं. आज सुबह 10.30 बजे न्यायाधीश एसके शशि की अदालत में डोरंडा ट्रेजरी से जुड़े इस बहुचर्चित मामले में आरोपी बने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद सहित 99 अभियुक्त हाजिर होंगे.

  • विधान सभा चुनाव 2022 : गोवा में 78.94, उप्र में 61.06 और उत्तराखंड में 62.5 प्रतिशत मतदान

गोवा में सभी 40 सीटों के लिए, उत्तराखंड में 70 सीटों के लिए एक ही चरण में मतदान कराया गया. वहीं, उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण के चुनाव में 55 सीटों पर मतदान हुआ.

  • सरकारी समिति ने 12 से 18 साल के बच्चों के लिए कोविड-19 टीके 'कोर्बेवैक्स' की अनुशंसा की

नीति आयोग (NITI Aayog) के सदस्य (स्वास्थ्य) वीके पॉल ने हाल में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा था कि टीकाकरण की अतिरिक्त जरूरत और इसके लिए और अधिक आबादी को शामिल करने की समीक्षा नियमित तौर पर की जाती है.

  • हिजाब गर्ल के नाम पर मेरी तस्वीर वायरल की गई : अंबा प्रसाद

कर्नाटक हिजाब विवाद को लेकर छात्र आमने-सामने हैं. इसको लेकर एक तस्वीर भी खासी चर्चा में है, जिसे कर्नाटक हिजाब गर्ल मुस्कान के नाम से एक तस्वीर वायरल हो रही है. इसको लेकर विधायक अंबा प्रसाद ने कहा कि हिजाब गर्ल मुस्कान नाम से वायरल की जा रही वो मेरी तस्वीर है.

  • इस प्रेमी जोड़े को अफ्गानिस्तान से मिली जान से मारने की धमकी, जानें पूरा मामला

जाति-धर्म की बंदिशों को तोड़कर एक अफगानी लड़की ने हाल ही में चंडीगढ़ में एक लड़के के साथ शादी रचा (Afghan girl married in Chandigarh) ली. लेकिन अब दोनों को जान से मारने की धमकी (couple receiving death threats from Afghanistan) मिल रही है. पुलिस से शिकायत के बाद दोनों को सुरक्षा तो जरूर मिली है, लेकिन दोनों डर के साए में जिंदगी गुजार रहे हैं. ईटीवी भारत ने नीरज मलिक और उनकी पत्नी मलाला से खास बातचीत की.

  • पुलवामा हमले की तीसरी बरसी पर हिरासत में लिए गए दो पूर्व मुख्यमंत्री

पुलवामा आतंकी हमले (pulwama terrorist attack) की तीसरी बरसी पर जम्मू कश्मीर के दो पूर्व मुख्यमंत्रियों को सुरक्षा कारणों की वजह से हिरासत में (Two former chief ministers detained) लिया गया है. इनमें नेशनल कांफ्रेस के अध्यक्ष डॉ फारुख अब्दुल्ला व पीडीपी की मुखिया व पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती शामिल हैं.

  • दिल्ली की सड़कों पर जल्द दौड़ेंगे इलेक्ट्रिक ऑटो, निकाला गया ड्रॉ

राजधानी दिल्ली में सड़कों पर जल्द ही हजारों इलेक्ट्रिक ऑटो दौड़ेंगे. 4261 ई-ऑटो के आवंटन के लिए आज कम्प्यूटरीकृत ड्रॉ निकाला गया और परिवहन विभाग जल्द ही सभी आवेदकों को LOI जारी करने की प्रक्रिया शुरू करेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.