ETV Bharat / city

दिल्ली की आबोहवा हुई खराब, पढ़ें शाम 7 बजे की 10 बड़ी खबरें

author img

By

Published : Nov 5, 2021, 7:06 PM IST

Updated : Nov 5, 2021, 10:59 PM IST

सुप्रीम कोर्ट की रोक के बावजूद दिवाली की रात दिल्ली में जमकर हुई आतिशबाजी से हवा में प्रदूषण का स्तर खतरनाक स्तर तक बढ़ गया है. अब सुप्रीम कोर्ट के जज एस रविंद्र भट ने कहा कि बाहर मौसम बिल्कुल ठीक नहीं बस इतना ही सका है. उधर पीएम मोदी ने केदारनाथ यात्रा के दौरान काशी-मथुरा का भी जिक्र किया है.

top 10 news7PM
7 बजे की 10 बड़ी खबरें

  • PM ने किया अयोध्या, काशी और मथुरा का जिक्र, यूपी-उत्तराखंड चुनाव पर पड़ेगा कितना असर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केदारनाथ से करोड़ों देशवासियों को संबोधित किया. पीएम मोदी देशवासियों को प्रेम का संदेश देते हुए श्रद्धा का पाठ पढ़ा गए. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड वीरों की धरती है. यहां के गांवों ने पराक्रम की गाथा लिखी है.

  • डासना देवी मंदिर पहुंचे वसीम रिज़वी, पूजा कर लिया मां काली का आशीर्वाद

शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड (Shia Central Waqf Board) उत्तर प्रदेश के सदस्य और पूर्व अध्यक्ष सैयद वसीम रिजवी (Syed Wasim Rizvi) डासना देवी मंदिर (Dasna Devi Temple) में पहुंच कर की पूजा-अर्चना.

  • सिद्धू ने वापस लिया इस्तीफा, अपने को बताया सोनिया-राहुल का सिपाही

नवजोत सिंह सिद्धू ने इस्तीफा वापस ले लिया है. सिद्धू ने कहा कि 'कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, सांसद राहुल और महासचिव प्रियंका गांधी के इस सिपाही ने अपना इस्तीफ़ा वापस ले लिया है. जिस दिन नए एडवोकेट जनरल बनेंगे और नया पैनल आ जाएगा, उस दिन ऑफिस जाकर कार्यभार संभालूंगा.

  • हरियाणा : किसानों ने भाजपा नेताओं का किया विरोध, गाड़ी पर किया हमला

तीन कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों ने हरियाणा के हिसार और रोहतक में भाजपा नेताओं का जमकर विरोध किया. उनकी गाड़ियों पर हमले किए. उन्हें आगे बढ़ने से रोक दिया. उनमें से एक नेता को किसानों ने बंधक बना लिया.

  • दिल्ली में डेंगू का कहर जारी, रिव्यू कमेटी की रिपोर्ट के बाद बढ़ सकते हैं मौत के आंकड़े

कोरोना के साथ दिल्लीवासी डेंगू का कहर झेल रहे हैं. नगर निगम की रिव्यू कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद डेंगू के मौत के आंकड़े बढ़ सकते हैं.

  • विपक्ष ने जानबूझकर जलवाए पटाखे, इसलिए बढ़ा प्रदूषण : गोपाल राय

दिवाली के बाद दिल्ली में प्रदूषण का स्तर खतरनाक श्रेणी में पहुंच गया है. इस मामले पर दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय का कहना है कि विपक्ष ने लोगों को जानबूझकर पटाखे जलाने के लिये उकसाया, जिससे हवा की गुणवत्ता खराब हुई है.

  • दिवाली की रात सूरजपुर कस्बे में मोबाइल शोरूम में करोड़ों की चोरी

दिवाली की रात सूरजपुर कस्बे में मोबाइल शोरूम का शटर तोड़कर चोरों ने करीब डेढ़ करोड़ के मोबाइल फोन और 6 लाख रुपए नकद चुरा लिए. चोर अपने साथ CCTV का DVR भी ले गए. जिससे कोई सुराग न मिल सका.

  • दिल्ली में पटाखे जलाने को लेकर दर्ज हुईं 210 FIR, 143 लोग गिरफ्तार

सुप्रीम कोर्ट द्वारा पटाखे जलाने पर लगाए गए बैन के बावजूद दिल्ली में दीवाली पर जमकर आतिशबाजी की गई. इन घटनाओं को लेकर दिल्ली पुलिस द्वारा कुल 210 FIR दर्ज कर 143 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

  • दिल्ली के प्रदूषण को लेकर SC के जज ने कही ये बात

दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में दिवाली की शाम छह बजे पीएम 2.5 कणों की मात्रा 243 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर थी जो शुक्रवार सुबह नौ बजे बढ़कर 410 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर हो गई. इसे लेकर सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश एस रविंद्र भट ने कहा कि बाहर मौसम बिल्कुल ठीक नहीं.

  • स्कूटर पर ले जा रहे थे पटाखे, विस्फोट के बाद पिता-पुत्र की दर्दनाक मौत

तमिलनाडु के विल्लुपुरम जिले से बहुत ही दुखद घटना सामने आई है. बाइक से पटाखा ले जा रहे पिता-पुत्र की रास्ते में ही मौत हो गई. रास्ते में ही पटाखा फट गया था.

Last Updated : Nov 5, 2021, 10:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.