ETV Bharat / city

दिल्ली की 10 बड़ी खबरें @ 9 AM

author img

By

Published : Aug 6, 2020, 9:13 AM IST

Updated : Aug 6, 2020, 9:29 AM IST

देश की राजधानी दिल्ली में अब तक क्या रही सुर्खियां, कहां-कहां मिले सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव, कहां हुई कोरोना से मौत, कहां लॉकडाउन के बीच जारी है अपराध और किन मुद्दों पर जारी है सियासत. जानिए एक नजर में...

top 10 big news of Delhi till 7 AM
दिल्ली की 10 बड़ी खबरें @ 7 AM

  • दिल्ली में कोरोना: एक लाख 40 हजार के पार

लगातार तीन दिन तक हर दिन हजार से कम कोरोना के मामले सामने आने के बाद दिल्ली में आज के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, बीते 24 घंटे में संक्रमण के 1076 नए मामले सामने आए हैं. कोरोना के मामलों में इस बढ़ोतरी का कारण यह है कि बीते 24 घंटे में बीते तीन दिनों की तुलना में ज्यादा सैम्पल टेस्ट हुए हैं.

  • राम मंदिर भूमिपूजन पर राममय हुई दिल्ली

उत्तर प्रदेश के अयोध्या से लेकर देश की राजधानी दिल्ली तक राम मंदिर भूमिपूजन के मौके पर हवन-पूजन के कार्यक्रम आयोजित किए गए. दिल्ली के कई इलाकों में LED लगाकर अयोध्या भूमिपूजन कार्यक्रम का लाइव प्रसारण भी कराया गया.

  • भारत-चीन संबंधों पर बोले राजदूत कुई तियान्काई

अमेरिका में चीन के राजदूत कुई तियान्काई (Cui Tiankai) ने कहा है कि चीन भौगोलिक दृष्टिकोण से 14 देशों के साथ जमीनी सीमा से जुड़ा हुआ है. उन्होंने कहा कि इनमें से भूटान और भारत को छोड़कर अन्य 12 देशों के साथ कोई सीमा विवाद नहीं है.

  • दुष्कर्म मामले पर महिला आयोग ने लिया संज्ञान

देश की राजधानी दिल्ली एक बार फिर शर्मसार हुई है. पश्चिम विहार इलाके में 12 साल की बच्ची के साथ ना सिर्फ रेप की वारदात को अंजाम दिया गया बल्कि हत्या की कोशिश की गई. जिसको लेकर दिल्ली महिला आयोग ने संज्ञान लेते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की है.

  • HC ने पुलिस को जारी किया नोटिस

दिल्ली हिंसा को लेकर दिल्ली पुलिस ने जमानत मिलने का बाद पिंजरा तोड़ संगठन की कार्यकर्ता देवांगना कलीता को गिरफ्तार कर लिया था. जिसकी जमानत याचिका पर हाईकोर्ट ने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है.

  • शहीद डॉ. जोगिंदर के भाई को सरकारी नौकरी देने की मांग

कोरोना शहीद डॉ. जोगिंदर चौधरी के परिवार को दिल्ली सरकार की तरफ से एक करोड़ की सहायता राशि मिलने के बाद डॉक्टर समुदाय ने खुशी और संतोष जाहिर की है. एम्स के डॉक्टर्स ने भी दिल्ली सरकार के इस त्वरित कार्रवाई की प्रशंसा की है.

  • 9वीं-11वीं के फेल छात्रों से शिक्षकों का नहीं हो पा रहा संपर्क

शिक्षा निदेशालय द्वारा सभी स्कूलों को यह निर्देश दिया गया है कि 9वीं और 11वीं में असफल हुए छात्रों की दोबारा परीक्षा ली जाए जो कि असाइनमेंट पर आधारित हो. साथ ही कहा गया है कि यह परीक्षा ऑनलाइन या ऑफलाइन मोड से स्कूल अपनी सुविधानुसार ले सकेंगे.

  • डीयू शिक्षकों को नहीं मिल रही सैलरी

दीनदयाल उपाध्याय कॉलेज (डीडीयू) में फोन और इंटरनेट का कनेक्शन पिछले 4 महीने से बिल ना देने की वजह से कट गया है. वहीं दीन दयाल उपाध्याय कॉलेज के प्रिंसिपल हेमचंद्र जैन ने कहा कि फोन और इंटरनेट कनेक्शन कट गया है, लेकिन अगर यही स्थिति बरकरार रही तो जल्द ही बिजली का कनेक्शन भी काट दिया जाएगा.

  • नरेला: पड़ोसी ने चाकू से गोदकर की दंपति की हत्या, फिर खुद भी कर ली खुदकुशी

नरेला के बांकनेर गांव में हुई इस दिल दहलाने वाली वारदात में कई बातें पुलिस को पता चली हैं. मृतक और आरोपी मूल रूप से बिहार के रहने वाले थे. आरोपी और मृतक पड़ोसी थे. दोनों यहां पर किराए के मकान में रह रहे थे.

  • गाजियाबाद: जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग को लेकर PM को भेजा गया ज्ञापन

जनसंख्या समाधान फाउंडेशन ने बुधवार को जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने की मांग को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को स्पीड पोस्ट के जरिए ज्ञापन भेजा है. ज्ञापन में सभी जाति-धर्म से हटकर एक सख्त जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने की मांग की गई है.

Last Updated : Aug 6, 2020, 9:29 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.