ETV Bharat / city

Tokyo Olympics: पहलवान सोनम मलिक की जीत के लिए हो रही पूजा, मैच से पहले होगा हवन

author img

By

Published : Aug 1, 2021, 3:46 AM IST

हरियाणा की महिला पहलवान सोनम मलिक (Wrestler Sonam Malik) टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympic Games) में कुश्ती के 62 किलो भार वर्ग में भाग लेने वाली हैं. पूरे देश को सोनम मलिक से पदक की आस है. वहीं, सोनम की जीत के लिए उनके माता-पिता देवी देवताओं से मन्नत मांग रहे हैं.

महिला पहलवान सोनम मलिक
महिला पहलवान सोनम मलिक

नई दिल्ली/सोनीपत: टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympic Games) में पूरे देश को हरियाणा के खिलाड़ियों से बड़ी उम्मीदें हैं. इन्हीं खिलाड़ियों में एक हैं सोनीपत की रहने वाली पहलवान सोनम मलिक (Wrestler Sonam Malik). मदीना गांव की रहने वाली रेसलर सोनम मलिक का टोक्यो में पहल मैच 3 अगस्त को होना है. सोनम मलिक की जीत के लिए उनके माता-पिता सुबह शाम देवी देवताओं के सामने जीत प्रार्थना कर रहे हैं.

ओलंपिक में जाने से पहले सोनम मलिक पूरे परिवार के साथ रोहतक के बेरी में माता बनभौरी के मंदिर में भी माथा टेक करके ओलंपिक में खेलने के लिए गई हैं. उनके माता-पिता को भरोसा है कि सोनम मलिक ओलंपिक में जरूर जीत दर्ज करेगी और देश के लिए रेसलिंग में मेडल लेकर वापस आएगी. सोनम मलिक के पिता राजेंद्र मलिक का कहना है कि सोनम ओलंपिक खेलने के लिए जब से गई है तब से पूरे गांव के लोग सोनम मलिक के मैच को लेकर उत्साहित हैं.

महिला पहलवान सोनम मलिक

ये भी पढ़ें- लड़की ने कहा मुझे चाहिए राघव चड्ढा, मिला यह जवाब

उन्होंने कहा कि उस पर पूरे गांव का आशीर्वाद बना हुआ है. हम भी हर रोज पूजा करते हैं और देवी-देवताओं से सोनम की जीत की प्रार्थना करते हैं. 3 अगस्त को सोनम का मैच शुरू होने से पहले हवन भी किया जाएगा. वहीं सोनम मलिक की मां मीना देवी का कहना है कि वह सुबह शाम घर में बने मंदिर में भगवान के सामने जीत के लिए ज्योति लगाकर प्रार्थना कर रही हैं. हमें विश्वास है कि सोनम इस बार देश के लिए मेडल जरूर लेकर आएगी.

बता दें कि, महज 18 साल की सोनम मलिक में गजब की फुर्ती और ताकत है. जिसके सामने प्रतिद्वंदी के हौसलें पस्त हो जाते हैं. सोनम मलिक की पहलवानी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने ओलंपिक खिलाड़ी साक्षी मलिक को दो बार हराया (Sonam Malik defeat Olympian Sakshi Malik) है. हालांकि साक्षी मलिक को सोनम अपना रोल मॉडल मानती हैं, लेकिन वो ये जरूर मानती हैं कि साक्षी मलिक को हराकर उनमें आत्मविश्वास बढ़ा है.

ये भी पढ़ें- एक करोड़ के पार वैक्सीनेशन, आधी आबादी को लगी एक डोज वैक्सीन: CM केजरीवाल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.