ETV Bharat / city

जामिया में फ्री सिविल सर्विस कोचिंग के लिए आवेदन की आखिरी तारीख आज

author img

By

Published : Sep 6, 2021, 1:30 PM IST

जामिया मिल्लिया इस्लामिया में मुफ्त सिविल सर्विस कोचिंग के लिए आवेदन आज आखिरी दिन है. इच्छुक छात्र आवेदन करने के लिए जामिया की आधिकारिक वेबसाइट www.jmicoe.in पर जा सकते हैं.

Today is the last date for applying in civil service free coaching in Jamia
जामिया में सिविल सर्विस निःशुल्क कोचिंग के लिए आवेदन करने की आज आखिरी तारीख

नई दिल्ली: सिविल सर्विस की तैयारी करने वाले इच्छुक छात्र जामिया मिल्लिया इस्लामिया के फ्री रेजिडेंशियल कोचिंग एकेडमी (आरसीए) में दाखिले के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने के लिए आज आखिरी तारीख है. वहीं छात्रों को वर्ष 2022 में आयोजित होने वाले परीक्षा के लिए तैयार किया जा रहा है. आवेदन करने के लिए इच्छुक छात्र को जामिया की आधिकारिक वेबसाइट www.jmicoe.in पर जाना होगा. वहीं फ्री कोचिंग के लिए छात्रों का चयन प्रवेश परीक्षा के आधार पर होगा. यह प्रवेश परीक्षा देश के विभिन्न शहरों में आयोजित की जाएगी.

बता दें कि जामिया मिल्लिया इस्लामिया के रेजिडेंशियल कोचिंग एकेडमी में सिविल सर्विस की तैयारी के लिए दी जाने वाली कोचिंग में एडमिशन लेने के लिए छात्रों को प्रवेश परीक्षा देना होगा. दाखिले के लिए आवेदन करने की आज आखिरी तारीख है. प्रवेश परीक्षा 18 सितंबर को आयोजित की जाएगी. वहीं प्रवेश परीक्षा का परिणाम 30 सितंबर को घोषित जारी किया जाएगा.

गौरतलब है कि प्रवेश परीक्षा में सफल हुए छात्रों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. वहीं इसके लिए 11 से 22 अक्टूबर तक तारीख निर्धारित की गई है. वहीं 29 अक्टूबर को परिणाम जारी किया जाएगा. इसके बाद सफल हुए उम्मीदवार 8 नवंबर तक आरसीए में एडमिशन ले सकेंगे. वहीं 16 नवंबर से कोचिंग शुरु हो जाएगी.

बता दें कि प्रवेश परीक्षा दिल्ली, जम्मू, श्रीनगर, लखनऊ, गुवाहाटी, केरल, बेंगलुरु, मुंबई, हैदराबाद और पटना में आयोजित की जाएगी. वहीं जामिया मिल्लिया इस्लामिया के रेजिडेंशियल कोचिंग एकेडमी में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अल्पसंख्यक के छात्रों के अलावा सभी महिला वर्ग छात्रों को दाखिला दिया जाता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.