तिमारपुर पुलिस ने हत्या के प्रयास मामले में एक बदमाश को गिरफ्तार किया, दूसरे की तलाश

author img

By

Published : Apr 9, 2022, 8:19 PM IST

तिमारपुर पुलिस

तिमारपुर पुलिस ने हत्या के प्रयास मामले के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से एक देसी पिस्टल व दो जिंदा कारतूस और चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गई है. पूर्व में कई संगीन आपराधिक वारदातों में शामिल रहा है. दिल्ली के अलग-अलग थानों में मामले दर्ज हैं.

नई दिल्लीः तिमारपुर पुलिस ने हत्या के प्रयास के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. उत्तरी जिले के डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कि 14 मार्च को गोपालपुर के ताराचंद ने दाे बदमाशाें द्वारा हत्या की नीयत से गाेली चलाने की शिकायत दी थी. आराेपी चेतन और कालू गोपालपुर इलाके में ही रहते हैं. हमले में ताराचंद काे चोट आई थी. अरुणा आसफ अली अस्पताल में इलाज चल रहा है.

तिमारपुर पुलिस टीम ने मामले में कार्रवाई करते हुए एफआईआर दर्ज की. पुलिस टीम ने आरोपी की तलाश में सीसीटीवी फुटेज खंगाले, लोकल इंटेलिजेंस का सहारा लिया.स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की गयी. पुलिस को सूचना मिली कि कालू वजीराबाद इलाके में एक मकान की पांचवी मंजिल पर छिपा हुआ है. पुलिस टीम रेड करने के लिए पहुंची ताे पता चला कि कालू अपनी गर्लफ्रेंड के साथ ऊपर मौजूद है.

तिमारपुर पुलिस ने हत्या के प्रयास मामले में एक बदमाश को गिरफ्तार किया

पुलिस टीम मकान के टॉप फ्लोर पर पहुंची तो वहां माैजूद लड़की ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की. तलाशी लेती हुए पुलिस टीम ने देखा कि दूसरी मंजिल पर एक मकान का ताला लगा हुआ है और कालू वहां से भागने की कोशिश कर रहा है. पुलिस ने कालू को गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से देसी पिस्टल और दो जिंदा कारतूस बरामद किए गये.

बरामद हथियार और खाेखा.
बरामद हथियार और खाेखा.

इसे भी पढ़ेंः लूट को अंजाम देकर नेपाल भाग रहा बदमाश गिरफ्तार

पूछताछ में कालू ने बताया कि वारदात में उसका साथ ही चेतन भी शामिल था. चेतन का ताराचंद से विवाद हुआ था और चेतन उसे सबक सिखाना चाहता था. 14 मार्च को मौका मिलते ही दोनों मोटरसाइकिल से ताराचंद को मारने के लिए पहुंचे और उस पर गोली चलाई. जिसके बाद घटनास्थल से भाग गए.

इसे भी पढ़ेंः उत्तरी बाहरी पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार बरामद

कालू ने बताया कि उसने पांच महीने पहले वजीराबाद में नंदू से 50 हजार रुपये में पिस्टल खरीदा था. घटना में प्रयोग की गई मोटरसाइकिल चेतन ने मुखर्जी नगर से चुराई थी. दूसरे आरोपी चेतन को पकड़ने के लिए पुलिस कालू की निशानदेही पर छापेमारी कर रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.