ETV Bharat / city

तिमारपुर: घटना के 24 घंटे के अंदर 2 आरोपी गिरफ्तार

author img

By

Published : Oct 28, 2020, 6:19 PM IST

Timarpur police arrested 2 accused for firing within 24 hours
फायरिंग आरोपी गिरफ्तार तिमारपुर तिमारपुर फायरिंग आरोपी तिमारपुर फायरिंग आरोपी अरेस्ट तिमारपुर फायरिंग तिमारपुर पुलिस

तिमारपुर थाना पुलिस ने घटना के 24 घंटे के अंदर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार हुए आरोपियों ने तिमारपुर इलाके में अपने घर के नीचे दुकान पर बैठे हुए 45 साल के वीरेंद्र पर करीब 11:15 बजे रात में फायरिंग की थी. इस फायरिंग में वीरेंद्र के सिर पर चोट आई थी. इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए थे. हालांकि एक आरोपी अभी भी फरार है.

नई दिल्ली: तिमारपुर थाना पुलिस ने घटना के 24 घंटे के अंदर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों की पहचान इंद्रजीत उर्फ राहुल और रवि उर्फ बंगाली के तौर पर हुई है. दोनों ही तिमारपुर के झुग्गी इलाके में रहते हैं.

दुकान पर बैठे शख्स पर की थी फायरिंग

गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों ने अपने तीसरे साथी हेमंत के साथ मिलकर तिमारपुर इलाके में अपने घर के नीचे दुकान पर बैठे हुए 45 साल के वीरेंद्र पर करीब 11:15 बजे रात में फायरिंग की थी. इस फायरिंग में वीरेंद्र के सिर पर चोट आई थी. इसके बाद तीनों आरोपी घटनास्थल से फरार हो गए थे.


'आरोपियों को आगरा से किया गिरफ्तार'

डीसीपी एन्टो अल्फोंस ने बताया कि पीड़ित के परिवार ने घटना की जानकारी पुलिस को दी थी. उसके बाद पुलिस ने मामले की तत्परता से जांच करते हुए दो टीमों का गठन किया. एक टीम तिमारपुर थाने के एसएचओ के नेतृत्व में काम कर रही थी. वहीं दूसरी साइबर सेल की टीम एसआई मनमीत के नेतृत्व में काम कर रही थी. पुलिस ने आरोपियों की पड़ताल के लिए आसपास के लोगों से पूछताछ की और CCTV फुटेज खंगाले.

परिवार से पूछताछ में पता चला कि किसी बात को लेकर पहले भी इनका झगड़ा हुआ था. जिसको लेकर आरोपी पहले से ही फिराक में थे और मौका मिलते ही उन्होंने वीरेंद्र पर फायरिंग कर दी. पुलिस ने जांच करते हुए दो आरोपियों को आगरा से गिरफ्तार कर लिया है और तीसरे आरोपी की तलाश जारी है. पुलिस टीम ने आरोपियों के पास से देसी पिस्टल, मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली है, जिससे वारदात को अंजाम दिया गया था.


आरोपी पहले भी कई मामलों में रहे शामिल

पुलिस टीम दोनों आरोपियों से पूछताछ के आधार पर मामले की जांच कर रही है. जबकि गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों पर पहले भी चोरी और बर्गलरी के एक दर्जन से ज्यादा मामले शामिल हैं. वहीं आरोपी राहुल उर्फ बंगाली तिमारपुर इलाके का घोषित अपराधी भी है. फिलहाल पुलिस तीसरे फरार आरोपी हेमंत की तलाश कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.