ETV Bharat / city

तिलक नगर पुलिस की मुस्तैदी से दो झपटमार और एक रिसीवर गिरफ्तार

author img

By

Published : Jul 30, 2021, 11:29 AM IST

वेस्ट दिल्ली की तिलक नगर पुलिस ने स्कूटी सवार 2 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके कब्जे से स्नैच किया हुआ 10 मोबाइल और चाकू बरामद किया है, जिसका इस्तेमाल बदमाश पीड़ित को डराने के लिए करते थे. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

tilak-nagar-police-arrested-two-snatchers-in-delhi
तिलक नगर पुलिस की मुस्तैदी से दो झपटमार गिरफ्तार

नई दिल्ली: 15 अगस्त को देखते हुए दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद है, फिर भी झपटमार स्नैचिंग की वारदात को अंजाम दे रहे हैं और पुलिस की तमाम कोशिशों के बावजूद स्नैचिंग की वारदातों में कमी नहीं आ रही है. इसी बीच तिलक नगर थाना पुलिस ने दो स्नैचर और एक रिसीवर को गिरफ्तार किया है.

दरअसल तिलक नगर थाना पुलिस ने स्नैचिंग की एक वारदात के बाद झपटमार की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया. बता दें कि 27 जुलाई को एक व्यक्ति जब रात को बाजार जा रहा था, तभी स्कूटी सवार 2 बदमाशों ने उसका मोबाइल छीन लिया था. शिकायत के बाद तिलक नगर पुलिस दोनों स्नैचरों को गिरफ्तार करने में जुटी हुई थी.

यह भी पढ़ें:- तिलक नगर पुलिस की मुस्तैदी से अवैध हथियार सप्लायर गिरफ्तार

इससे पहले भी यहां स्नैचिंग की कई घटनाएं हुई थी, जिसके बाद पुलिस को इन्हें गिरफ्तार करना नाक का सवाल बना गया था. आखिरकार पुलिस को कामयाबी मिली और दोनों स्नैचर को गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ में इन्होंने बताया कि स्नैच किया हुआ फोन या सामान एक व्यक्ति को बेचता था. जिसके बाद उस खरीददार को भी गिरफ्तार कर लिया गया.

यह भी पढ़ें:-तिलक नगर पुलिस ने 2 झपटमारों को किया गिरफ्तार, सोने की चेन और बाइक बरामद


पुलिस ने इनकी निशानदेही पर स्नैच किया हुआ 10 मोबाइल, चाकू बरामद किया है, जिसका इस्तेमाल बदमाश पीड़ित को डराने के लिए करते थे. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर यह जानने की कोशिश कर रही है कि इन्होंने अब तक कितनी वारदातों को अंजाम दिया है. दोनों पर 4 मामले पहले से दर्ज हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.