ETV Bharat / city

तिलक मार्ग: 13 साल से फरार चल रहा घोषित अपराधी गिरफ्तार

author img

By

Published : Jan 13, 2021, 4:55 PM IST

Updated : Jan 16, 2021, 4:02 PM IST

तिलक मार्ग पुलिस ने 13 साल से फरार चल रहे एक घोषित अपराधी को गिरफ्तार किया है. 27 अगस्त 2007 को पटियाला हाउस कोर्ट द्वारा इसे भगोड़ा घोषित कर दिया गया था.

tilak nagar Police arrested Declared criminal
13 साल से फरार चल रहा घोषित अपराधी पुलिस की गिरफ्त में

नई दिल्ली: नई दिल्ली जिले के तिलक मार्ग थाना की पुलिस टीम ने 13 साल से फरार चल रहे एक घोषित अपराधी को गिरफ्तार किया है. इसकी पहचान बलराम के रूप में हुई है, जो हरियाणा के पलवल का रहने वाला है.

गुरुग्राम में ट्रैप लगाकर पुलिस ने किया गिरफ्तार
डीसीपी ईश सिंघल के अनुसार, नई दिल्ली जिला पुलिस लगातार घोषित और फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चला रही है. इसी कड़ी में जिले के तिलक मार्ग थाना की पुलिस टीम को इस बदमाश के बारे में इंफॉर्मेशन मिली, जिसके बाद सब इंस्पेक्टर विनोद कुमार और हेड कॉन्स्टेबल अजीत सिंह की टीम ने गुरुग्राम में ट्रैप लगाया. जब बदमाश ने पुलिस को देखा तो वह वहां से भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन पुलिस ने काफी दूर तक पीछा कर NH8 पर इसे धर दबोचा.

2007 में पटियाला हाउस कोर्ट ने घोषित किया था भगोड़ा

जानकारी के अनुसार, तिलक मार्ग पुलिस को एक मामले में इस बदमाश की तलाश थी, लेकिन जब यह पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया तो 27 अगस्त 2007 को पटियाला हाउस कोर्ट द्वारा इसे भगोड़ा घोषित कर दिया गया जिसके बाद अब पुलिस इसे पकड़ने में कामयाब हुई है.

Last Updated : Jan 16, 2021, 4:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.