ETV Bharat / city

तिलक नगर पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय ड्रग पैडलर पकड़ा, 400 ग्राम ड्रग बरामद

author img

By

Published : Mar 10, 2021, 7:49 PM IST

एक अंतरराष्ट्रीय ड्रग पैडलर को तिलक नगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जो नाइजीरियन मूल का है. इसके पास से 400 ग्राम उच्च गुणवत्ता वाला कोकीन मिला है.

Tilak Nagar police arrested an international drug peddler 400 grams of
तिलक नगर पुलिस ने एक अंतरराष्ट्रीय ड्रग पैडलर को किया गिरफ्तार, 400 ग्राम ड्रग बरामद

नई दिल्ली: तिलक नगर पुलिस ने एक अंतरराष्ट्रीय ड्रग पैडलर को गिरफ्तार किया है, जो नाइजीरियन मूल का है और इसके पास से लगभग 400 ग्राम ड्रग भी बरामद किया गया है. जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत ढाई करोड़ है.

अंतरराष्ट्रीय ड्रग पैडलर गिरफ्तार

अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्कर अरेस्ट

दरअसल, तीन दिन पहले तिलक नगर पुलिस इलाके में जनरल गस्त के दौरान चेकिंग कर रही थी, तभी नाइजीरियन मूल के एक युवक पुलिस को संदिग्ध लगा और उसे रोककर पहले पूछताछ की गई.

शक होने पर जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से 400 ग्राम उच्च गुणवत्ता वाला कोकीन मिला, इस ड्रग पैडलर का नाम क्रिस्टीन है, जो कृष्णा पार्क इलाके में रहता है.

ये भी पढ़ें:-क्राइम ब्रांच ने फर्जी नो एंट्री परमिशन देने वाले गैंग का किया पर्दाफाश, चार आरोपी गिरफ्तार

पूछताछ में उसने बताया कि ये कोकीन वो किसी और के यहां से लाता था, हालांकि पुलिस की गिरफ्त में वो शख्स अभी नहीं आया है, लेकिन उसकी गिरफ्तारी की कोशिश लगातार जारी है.

400 ग्राम कोकीन, कीमत ढाई करोड़

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पिछले कुछ समय से क्रिस्टीन ड्रग पैडलिंग का काम करता है और जो कोकीन उसके पास से मिली है उसकी बाजार में खूब डिमांड है. इसके पास से लगभग 400 ग्राम कोकीन मिला, जिसकी कीमत ढाई करोड़ के आसपास है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.