ETV Bharat / city

Viral Video: तिलक नगर मार्केट में कोरोना से बेखाैफ लाेगाें की उमड़ी भीड़

author img

By

Published : Jan 15, 2022, 4:10 PM IST

दिल्ली के तिलक नगर मार्केट में लोगों की भारी भीड़ देखने को मिली. इस दौरान कई लोग कोरोना नियमों की धज्जियां उड़ाते दिखाई दिए.

कोरोना से बेखोफ ग्राहक
कोरोना से बेखोफ ग्राहक

नई दिल्ली: दिल्ली में लगातार बढ़ते कोरोना मामलों के बीच तिलक नगर मार्केट से डराने वाली तस्वीर सामने आई है. दरअसर इलाके का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें भारी भीड़ देखने को मिल रही है. वीडियो में दिख रहे लोगों ने ना ही मास्क पहना हैं और ना ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं.

सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है यह वीडियो तिलक नगर मेन मार्केट का है, जहां लोग प्रशासन की सख्ती के बावजूद बेखौफ और निडर कोरोना नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं. इलाके में पटरियों पर लगी दुकानों में दुनिया भर की भीड़ उमड़ी पड़ी है, बावजूद इसके कोरोना की दहशत दूर-दूर तक दस्तक नहीं दे रही. तस्वीरों में सोशल डिस्टेंस नदारद है. तिलक नगर मेन मार्केट में लोगों की यह लापरवाही सीधे-सीधे कोरोना को दावत है.

तिलक नगर मार्केट में भीड़ का आलम

इसे भी पढ़ेंः दिल्ली में आज कोविड के मामलों में 4,000 कमी होने की उम्मीद: स्वास्थ्य मंत्री

गौरतलब है कि जहां एक ओर कोरोना की रोकथाम के मद्देनजर सिविल डिफेंस टीम बजारों और भीड़ वाले इलाकों में दुकाने सील कर रही है और लोगों का चालान काट रही है, वहीं तिलक नगर मेन मार्केट में ना ही दुकाने और ना ही आमजन को इसका कोई खौफ है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.