ETV Bharat / city

नकली नोटों का बंडल दिखाकर ठगी करने वाले तीन लोग गिरफ्तार

author img

By

Published : Jul 24, 2022, 9:04 PM IST

नकली नोटों का बंडल दिखा कर लोगों से ठगी करने वाले तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार ठगों की पहचान जेजे कालोनी बवाना निवासी मो. दाउद (34), कुर्बान(21) और इरफान(23) के रूप में हुई है. उनके पास कागज के 3 बंडल, वारदात में इस्तेमाल एक टीएसआर और 6 बैग बरामद हुए हैं.

ठगी करने वाले तीन लोग गिरफ्तार
ठगी करने वाले तीन लोग गिरफ्तार

नई दिल्ली: साउथ दिल्ली पुलिस ने नकली नोटों का बंडल दिखा कर लोगों को ठगने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार ठगों की पहचान जेजे कालोनी बवाना निवासी मो. दाउद (34), कुर्बान(21) और इरफान(23) के रूप में हुई है. उनके पास कागज के 3 बंडल, वारदात में इस्तेमाल एक टीएसआर और दस्तावेजों वाले 6 बैग बरामद हुए हैं.
साउथ दिल्ली डीसीपी बेनिता मेरी जैकर ने बताया कि द्वारका के रहने वाले एक व्यक्ति ने लोधी कॉलोनी में ई-एफआईआर दर्ज कराई थी कि वह जोर बाग में बस का इंतजार कर रहे थे. तभी उनके पास 2 लोग और कहा कि उनके पास 1.5 लाख रुपये हैं जो जमा करने थे लेकिन समय नहीं होने की वजह से वे ऐसा नहीं कर पाए. फिर दोनों ने उन्हें कम पैसे में डेढ़ लाख रुपये देने का झांसा दिया. वह लालच में आ गये और आईएनए मार्केट के पास एटीएम मशीन से पैसे निकाल कर उन्हें दे दिया और उनसे नोट का बंडल ले लिया. लेकिन बंडल खोलने पर पता चला कि सारे नोट नकली हैं.

ये भी पढ़ें : साइबर फ्रॉड में सोशल इंजीनियरिंग का तड़का, बुजुर्ग ने गंवाए एक करोड़ रुपये


पीड़ित की शिकायत पर एसएचओ संजीव मंडल के नेतृत्व में टीम गठित की गई. आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ ही खुफिया जानकारी जुटाई गई. सीसीटीवी में संदिग्ध ऑटो वाले दिखाई पड़े. ऑटो नंबर से पुलिस ऑटो के मालिक मो. दाउद के को धर दबोचा. उसकी निशानदेही पर कुर्बान और इरफान को गिरफ्तार कर लिया गया. जांच में पता चला कि दाउद और इरफान पर पहले से अपराधिक मामले दर्ज हैं.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.