ETV Bharat / city

सिद्धू मूसेवाला हत्या मामले में गिरफ्तार तीनों शूटर्स चार जुलाई तक पुलिस हिरासत में

author img

By

Published : Jun 20, 2022, 8:31 PM IST

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने तीनों को गुजरात के मुंद्रा से गिरफ्तार किया था. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने तीनों को गिरफ्तार करने के बाद पटियाला हाउस कोर्ट के ड्यूटी मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया.

delhi news
सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड

नईव दिल्ली: पटियाला हाउस कोर्ट ने पंजाबी सिंगर और कांग्रेस नेता सिद्धू मुझेवाला की हत्या मामले में गिरफ्तार शूटर प्रियव्रत उर्फ फौजी, कशिश उर्फ कुलदीप और केशव कुमार को चार जुलाई तक की पुलिस हिरासत में भेज दिया है. एडिशनल सेशंस जज संजीव खनगवाल ने तीनों को पुलिस हिरासत में भेजने का आदेश दिया.

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने तीनों को गुजरात के मुंद्रा से गिरफ्तार किया था. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने तीनों को गिरफ्तार करने के बाद पटियाला हाउस कोर्ट के ड्यूटी मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया. दिल्ली पुलिस के मुताबिक इनके पास से आठ हैंड ग्रेनेड, डेटोनेटर और 36 राउंड पिस्तौल बरामद किए गए हैं. एक एके सीरीज की असॉल्ट राइफल भी मिली है.

दिल्ली पुलिस के मुताबिक प्रियव्रत ऊर्फ फौजी हरियाणा का गैंगस्टर है. उसे फतेहाबाद के पेट्रोल पंप के सीसीटीवी फुटेज में देखा गया था. वो सोनीपत का रहने वाला है. वो शूटर्स के पूरे मॉड्यूल का प्रमुख है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक मूसेवाला की हत्या के समय फौजी गोल्डी बराड़ के सीधे संपर्क में था. मूसेवाला की हत्या के अलावा फौजी हत्या को दो और मामलों में भी शामिल रहा है.

सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड

इसे भी पढे़ं: लॉरेंस बिश्नोई को पंजाब लाया गया, कोर्ट ने सात दिन की पुलिस हिरासत में भेजा

दूसरा शूटर कशिश भी हरियाणा का है. झज्जर जिले का रहनेवाले कशिश को भी हरियाणा के फतेहगढ़ के पेट्रोल पंब के सीसीटीवी फुटेज में देखा गया था. कशिश के खिलाफ 2021 में झज्जर में हुई एक हत्या में शामिल होने का आरोप है. तीसरा शूटर केशव पंजाब के भटिंडा जिले का रहने वाला है. बता दें कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या 29 मई को पंजाब के मनसा में कर दी गई थी.

सिद्धू मूसेवाला हत्या मामले में पंजाब पुलिस को मिली गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की ट्रांजिट रिमांड

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.