ETV Bharat / city

माेहन गार्डन और उत्तम नगर में लूट व स्नैचिंग के तीन बदमाश धराये

author img

By

Published : Mar 4, 2022, 3:22 PM IST

बाइक सवार युवक से चाकू की नोक पर लूट के मामले में मोहन गार्डन पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. उत्तम नगर पुलिस ने भी एक युवक से मोबाइल स्नैचिंग के मामले में दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है.

मोहन गार्डन पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया
मोहन गार्डन पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया

नई दिल्लीः बाइक सवार युवक से चाकू की नोक पर लूट के मामले में मोहन गार्डन पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार (Mohan Garden police arrested a crook in the robbery case)किया है. इसकी पहचान आकाश उर्फ नानू के रूप में हुई है. यह मोहन गार्डन का रहने वाला है. वहीं उत्तम नगर थाना की पुलिस ने एक युवक से मोबाइल स्नैचिंग के मामले में दो बदमाशों (Uttam Nagar police arrested two miscreants in snatching case) को गिरफ्तार किया है, जिनकी पहचान सरफराज और प्रदीप लाम्बा के रूप में हुयी है. ये मोहन गार्डन और बिंदापुर के रहने वाले हैं.

द्वारका के एडिशनल डीसीपी विक्रम सिंह ने बताया कि 28 फरवरी को पीसीआर कॉल से मोहन गार्डन पुलिस को एक बाइक सवार युवक से लूट की सूचना मिली थी. मौके पर पहुंची पुलिस को पीड़ित युवक ने बताया कि कनिका डेयरी से पेमेंट ले कर वो डिस्ट्रीब्यूटर को देने जा रहा था. इस दौरान राहुल चौक पर रुका, तभी उसकी बाइक पर आकाश उर्फ नानू आकर बैठ गया.

लूट के मामले में मोहन गार्डन पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया

इसे भी पढ़ेंः हथियार के साथ ऑटो चालक गिरफ्तार

उसने उसके पेट पर चाकू सटाया और उसे आरपी मेमोरियल स्कूल के पास ले गया. जहां आरोपी ने उसका मोबाइल, बाइक की चाबी और पांच हजार कैश लूट लिये. युवक के शोर मचाने पर आरोपी उसका मोबाइल और बाइक की चाबी वापस दे कर फरार हो गया. इस मामले में शिकायतकर्ता हर्ष बब्बर की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी की पकड़ के लिए टीम काे लगाया गया.

इसे भी पढ़ेंः दो किलो से ज्यादा गांजा के साथ अंतरराज्यीय ड्रग तस्कर गिरफ्तार

पुलिस टीम ने मौका-ए-वारदात के आसपास के सीसीटीवी फूटेजों की जांच के बाद सूत्रों को सक्रिय किया. उनसे मिली जानकारी और टेक्निकल सर्विलांस की सहायता से छापेमारी कर आरोपी को दबोच लिया. इसके पास से एक बटनदार चाकू और लूट की रकम से 2200 रुपये बरामद हुआ. पूछताछ में इसके तीन आपराधिक मामलों में शामिल रहने का पता चला.

उत्तम नगर थाना की पुलिस ने भी एक युवक से मोबाइल स्नैचिंग के मामले में दो बदमाशों को गिरफ्तार किया
उत्तम नगर थाना की पुलिस ने भी एक युवक से मोबाइल स्नैचिंग के मामले में दो बदमाशों को गिरफ्तार किया.

उत्तम नगर में हाई स्पीड बाइक से करता था स्नैचिंगः मोबाइल स्नैचिंग मामले में गिरफ्तार किये गये बदमाशाें (Uttam Nagar police arrested two miscreants in snatching case) के बारे में जानकारी देते हुए द्वारका के एडिशनल डीसीपी विक्रम सिंह न बताया कि दाेनाें ने 26 फरवरी को एक युवक से मोबाइल स्नैचिंग की वारदात को अंजाम दिया था. इस मामले में पीड़ित की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया. उत्तम नगर पुलिस ने एक टीम का गठन कर आरोपियों की पकड़ के लिए लगाया.

मोबाइल स्नैचिंग के मामले में दो बदमाशों को गिरफ्तार

जांच में जुटी पुलिस ने सुरागों को विकसित कर लोकल इंटेलिजेंस को एक्टिवेट किया और सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर छपेमारी कर दोनों बदमाशों को दबोच लिया. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वो दोनों हाई स्पीड बाइक से वारदातों को अंजाम देते थे. पुलिस ने उनके पास से युवक का मोबाइल और वारदात में इस्तेमाल की गई बाइक बरामद की. पुलिस ने बताया कि आरोपी सरफराज ऑटो लिफ़्टिंग, स्नैचिंग और हत्या के प्रयास जैसे चार मामलों में लिप्त रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.