ETV Bharat / city

ग्रेटर नोएडा में तीन फर्जी पुलिसकर्मी गिरफ्तार

author img

By

Published : Jun 20, 2022, 10:26 PM IST

नोएडा पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. ग्रेटर नोएडा में तीन फर्जी पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार किया गया है. तीनों के खिलाफ आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

नई दिल्ली/ नोएडा: ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के निक्को मोड़ के पास से तीन ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है, जो पुलिस बन कर वारदात को अंजाम देते थे. जानकारी के मुताबिक आरोपियों की पहचान दीपांशु उर्फ बन्टी इटावा उत्तर प्रदेश, विमलेश कुमार यादव पुत्र ओमप्रकाश निवासी ग्राम मुर्रा औरेया के रूप में हुई है. वहीं, तीसरा आरोपी श्यामवीर उर्फ पिन्टू उर्फ अभिषेक इटावा उत्तर प्रदेश का रहने वाला बताया जा रहा है.

आगे की कार्रवाई में जुटी पुलिस

एक मई को तीनों आरोपितों ने फर्जी पुलिसकर्मी बनकर राजेश छतरपुर मध्यप्रदेश की गाड़ी चोरी कर ली थी. इतना ही नहीं तीनों आरोपियों ने पीड़ित का मोबाइल फोन छीन लिया और मारपीट करने लगे. फिलहाल, पुलिस ने तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है. आगे की कार्रवाई पुलिस कर रही है.

इसे भी पढे़ं: अग्निपथ याेजना का विराेधः दिल्ली कूच करने के नाम पर कानून व्यवस्था बिगाड़ने की आशंका, नोएडा पुलिस अलर्ट

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.