ETV Bharat / city

लूट और हत्या के प्रयास मामले में फरार चल रहे तीन आरोपी गिरफ्तार

author img

By

Published : Mar 30, 2022, 5:00 PM IST

दिल्ली पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस लूट और हत्या के प्रयास के मामले में फरार चल रहे तीन आरोपी गिरफ्तार धर दबोचा है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

नई दिल्ली: साउथ वेस्ट दिल्ली के स्पेशल स्टाफ टीम ने किशनगढ़ थाना इलाके में हत्या के प्रयास और डकैती के सनसनीखेज मामले को सुलझाते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अफरोज खान, मोहम्मद शाहिद और मोहम्मद कैफ के रूप में हुई है. तीनों दिल्ली के मालवीय नगर के हौज रानी और खिड़की एक्सटेंशन इलाके के रहने वाले बताए जा रहे हैं.

डीसीपी मनोज सी के मुताबिक 19- 20 मार्च की रात को सवा एक बजे थाना किशनगढ़ इलाके में तीन अज्ञात लोगों ने चाकू गोदरकर लूटपाट की. पीसीआर कॉल पर वारदात की जानकारी मिली. मोहम्मद रियाज जफर मियां निवासी महरौली को एम्स अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे आईसीयू में भर्ती कराया गया. शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि जब अरुणा आसफ अली रोड स्थित शनि मंदिर के पास पानी पी रहा था, तभी दो पहिया वाहन पर तीन अज्ञात व्यक्ति आयुष कुमार से फोन छीनने का प्रयास किए. जब उसने विरोध किया तो उसपर चाकू से वार कर दिए.

इसे भी पढ़ें: सवारी से लूट करने वाले बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

इस संबंध में थाना किशनगढ़ में मामला दर्ज किया गया. अपराध की गंभीरता को देखते हुए एसीपी ने स्पेशल स्टाफ इंस्पेक्टर संजय कुंडू के नेतृत्व में आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए टीम का गठन किया. टीम में एसआई संदीप कुमार, अनुज कुमार एएसआई कृष्ण हेड कांस्टेबल, कमल संदीप कॉन्स्टेबल, रविंदर विपिन शिवदयाल को शामिल किया गया. सीसीटीवी फुटेज और सर्विलांस के आधार पर तीनों की गिरफ्तारी हुई. तीनों आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर अब आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.