ETV Bharat / city

स्विच दिल्ली अभियान का तीसरा हफ्ता: चार पहिया वाहनों पर रहेगा फोकस

author img

By

Published : Feb 22, 2021, 1:40 PM IST

स्विच दिल्ली अभियान का तीसरा हफ्ता आज से शुरू हो रहा है. इस हफ्ते दिल्ली सरकार का फोकस चार पहिया वाहनों पर होगा. सरकार कार वालों को इसे लेकर जागरूक करेगी और अपील करेगी कि वे ई-कार खरीदें.

Third week of Switch Delhi campaign
स्विच दिल्ली अभियान

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार ने अपनी इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी के तहत इलेक्ट्रिक गाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए स्विच दिल्ली कैंपेन शुरू किया है. आज से इस कैम्पेन का तीसरा हफ्ता शुरू हो रहा है. इस हफ्ते इस अभियान में चार पहिया वाहनों पर सरकार का फोकस है. परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने चार पहिया वाहन मालिकों से इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने की अपील की है. उनका कहना है कि इस हफ्ते सरकार दिल्ली वालों को पेट्रोल या डीजल वाहनों के मुकाबले ईवी चार पहिया वाहनों के लाभों से अवगत कराएगी.

स्विच दिल्ली अभियान का तीसरा हफ्ता



'हर महीने बचा सकते हैं 1050 रुपये'

दिल्ली की ईवी नीति के तहत इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने पर कई ऑफर दिए जा रहे हैं. कैलाश गहलोत ने कहा कि दिल्ली ईवी नीति के तहत 3 लाख रुपए तक की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती है. जिसमें 1.5 लाख सब्सिडी, पंजीकरण और रोड टैक्स छूट शामिल है. उन्होंने कहा कि भारत के किसी भी राज्य में यह सबसे अधिक सब्सिडी है. यह सब्सिडी इलेक्ट्रिक कारों की लागत को 30 प्रतिशत तक कम कर रही है. निजी वाहन चालक डीजल कार से ईवी पर स्विच कर प्रति माह 1050 रुपए की बचत कर सकते हैं.



'उपलब्ध हैं इलेक्ट्रिक कार के 12 मॉडल'

दिल्ली की ईवी नीति के तहत 12 चौपहिया वाहन मॉडल प्रोत्साहन और खरीद के लिए उपलब्ध हैं. कैलाश गहलोत ने कहा कि दिल्ली सरकार ने अपनी सभी कारों को इलेक्ट्रिक में बदलने की शुरुआत कर इस अभियान का नेतृत्व किया है. दिल्ली सरकार के अधिकारियों के आवागमन के लिए उपयोग की जाने वाली सभी लीज या किराए पर ली गई कारों को छह महीने के अंदर इलेक्ट्रिक में परिवर्तित कर दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें:-स्विच दिल्ली अभियान का दूसरा हफ्ता, ई-ऑटो, ई-रिक्शा पर रहेगा फोकस



'चालू हैं 70 से अधिक चार्जिंग स्टेशन'

परिवहन मंत्री ने चार पहिया वाहन खरीदने की योजना बना रहे लोगों से अपील की है कि वे स्वच्छ और हरित इलेक्ट्रिक वाहन ही खरीदें. उनका यह भी कहना है कि दिल्ली सरकार ने दिल्ली में ईवी वाहनों की चार्जिंग को लेकर लोगों की आशंकाओं को दूर करने के लिए जमीन पर काम शुरू कर दिया है. दिल्ली में पहले से ही 70 से अधिक सार्वजनिक चार्जिंग स्टेशन चालू हैं. इसके अतिरिक्त 100 स्थानों पर जल्द ही 500 चार्जिंग पॉइंट शुरू हो रहे हैं.

ये भी पढ़ें:-स्विच दिल्ली अभियान का दूसरा हफ्ता, बिके 5 हजार से ज्यादा तिपहिया वाहन

'आठ हफ्ते का है अभियान'

आपको बता दें कि स्विच दिल्ली अभियान आठ सप्ताह का इलेक्ट्रिक वाहन जन जागरूकता अभियान है. केजरीवाल सरकार की ओर से इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने के लाभों और ईवी नीति के तहत दिए जा रहे प्रोत्साहनों, बुनियादी सुविधाओं को लेकर जागरूक करने के लिए इसे शुरू किया गया है. इस अभियान का उद्देश्य दिल्ली के प्रत्येक व्यक्ति को प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों के स्थान पर शून्य-उत्सर्जन वाले इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने के लिए सूचित, प्रोत्साहित और प्रेरित करना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.