ETV Bharat / city

कालकाजी: मंदिर से चांदी का शिवलिंग और चरण पादुका उखाड़ कर ले गए चोर

author img

By

Published : Jun 19, 2021, 2:33 PM IST

राजधानी दिल्ली में चोरी की वारदात लगातार बढ़ रही है. इसी क्रम में कालकाजी में स्थित संतोषी माता मंदिर में चोरों ने देर रात चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया. मंदिर से चांदी का शिवलिंग और चांदी का बना हुआ चरण पादुका उखाड़ कर ले गए.

Thieves stolen silver Shivling and Charan paduka from temple in delhi
मंदिर से चांदी का शिवलिंग और चरण पादुका उखाड़ कर ले गए चोर

नई दिल्ली : दिल्ली के पॉश इलाके कालकाजी में स्थित संतोषी माता मंदिर में चोरों ने देर रात चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया. मंदिर से चांदी का शिवलिंग और चांदी का बना हुआ चरण पादुका उखाड़ कर ले गए. जिसका वजन चार किलो से ज्यादा बताया जा रहा है.

सुबह जब मंदिर के पुजारी सो कर उठे तब उनको मंदिर में हुए चोरी की घटना के बारे में जानकारी मिली. उसके बाद पुलिस टीम को सूचना दी गई. मंदिर के पुजारी ने बताया कि इस मंदिर में तीन पुजारी रात में यहीं सोते हैं, जिनमें से 2 ऊपर ऊपर सो रहे थे.

मंदिर से चांदी का शिवलिंग और चरण पादुका उखाड़ कर ले गए चोर

ये भी पढ़ें : दिल्ली में अपराधः विभिन्न इलाकों से एक नाबालिग सहित 5 बदमाश दबोचे गए

मंदिर के गेट पर ताला लगा हुआ था. चोर ने गेट से शीशा निकाला और अंदर घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. स्थानीय पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. मंदिर में लगा सीसीटीवी खराब चल रहा है. आसपास गलियों में सीसीटीवी है या नही इसकी जांच की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.